संगठित समाज ही विकास करता है- निर्मल कोसरे,…नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है- प्रेमलाल साहू….गोस्वामी समाज का दो दिवसीय महासभा सम्मेलन गनियारी में संपन्न,

भिलाई नगर 31 मार्च 2025:- छग दशनाम गोस्वामी समाज का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन(महासभा सम्मेलन)का आयोजन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गनियारी भिलाई 3 मे बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी अंचलों के स्वजातीय शामिल हुए।चार सत्रों में आयोजित अधिवेशन में वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान, विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन किया गया।

दो दिवसीय वार्षिक महासभा सम्मेलन के पूर्व प्रथम दिन सुबह कलश यात्रा निकाला गया।यह यात्रा गांव के विभिन्न गलियों में भ्रमण किया गया।उसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन समाज के वरिष्ठ सदस्यों, पदाधिकारियों के द्वारा भगवान भोलेनाथ, भगवान दत्तात्रेय का पूजा अर्चना आरती कर सामाजिक झंडा का ध्वजारोहण कर किया गया।


प्रथम दिन सम्मेलन के मुख्य अतिथि निर्मल कोसरे महापौर, न.पा.नि. भिलाई-चरोदा थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश भारती प्रदेश अध्यक्ष छग दश. गोस्वामी समाज ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मेन्द्र कोसरे पूर्व पार्षद गनियारी,हीरा गिरी गोस्वामी संरक्षक, छग दश. गोस्वामी समाज विशिष्ट अतिथि इन्द्रजीत भारती प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती नंदिनी गोस्वामी प्रदेश कोषाध्यक्ष,खेमराज पुरी गोस्वामी प्रदेश सचिव,संतोष गोस्वामी समाजसेवी,राजेन्द्र भारती गोस्वामी वरिष्ठ पत्रकार,राजकुमार साहू अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति गनियारी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत सत्कार कर उन्हें प्रतीक चिन्ह शाल श्रीफल भेंट किया गया ।

मुख्य अतिथि निर्मल कोसरे ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि गोस्वामी समाज खुद पथप्रदर्शक है। अन्य समाज को सही रास्ते पर चलने संस्कारवान बनाने में महती भूमिका निभाई है।उन्होंने कहा कि संगठित समाज ही विकास करता है। महापौर ने समाज की मांग पर गनियारी में सर्व सुविधा युक्त एक मंगल भवन एक करोड़ रुपए की लागत से बनाने की घोषणा किया।जो सर्व समाज के लिए लाभकारी होगा।

सभा को गनियारी के पूर्व पार्षद धर्मेंद्र कोसरे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का समापन।समारोह के मुख्य अतिथि राजमहंत डोमनलाल कोर्सवाड़ा विधायक अहिवारा के प्रतिनिधि के रूप में प्रेमलाल साहू जिला महामंत्री भाजपा भिलाई उपस्थित थे। अध्यक्षता समाज के प्रांत अध्यक्ष गणेश भारती ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सीता साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका भिलाई-चरोदा,गजानंद गिरी गोस्वामी संरक्षक, छग दश. गोस्वामी समाज,

प्रभाकर बन गोस्वामी अध्यक्ष प्रदेश गोस्वामी समाज रायपुर,दरवेश गिरी गोस्वामी प्रदेश उपाध्यक्ष, भगवंत गिरी गोस्वामी प्रदेश सचिव,श्रीमती नीलम गिरी गोस्वामी परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गरियाबंद, प्रभाकर बन गोस्वामी,रोशनपुरी गोस्वामी सचिव उपस्थित थे। अतिथियों का स्मृति चिन्ह, शाल भेट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि प्रेमलाल साहू ने अपने संबोधन में कहा कि गोस्वामी समाज के इस दो दिवसीय वृहद आयोजन से गनियारी धन्य हो गया है। जब जब पुण्यआत्मा गांव आते हैं उस गांव की तकदीर बदल जाती है।उन्होंने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य ने दसों दिशाओं में धर्म का प्रकाश फैलाने का काम आप लोगों को दिया।कलयुग में जो समाज संगठित होगा वही समाज विकास करेगा। समाज में नशा नाश का जड़ है।

नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है, जिससे परिवार का क्षति हो उसे छोड़ देना ही बेहतर होता है।श्री साहू ने कहा कि गोस्वामी समाज के लोगों के जुबान पर मां सरस्वती बसती है।समाज का मुखिया पालक के समान होता है, उन्हें त्याग और तपस्या करना होता है।इस अवसर पर गजेंद्र गिरी गोस्वामी, टिकेंद्र गिरी,कोमल गिरी, रमेश भारती,नारायण गिरी,महेंद्र भारती,पवन गोस्वामी,जगमोहन पुरी, जयराम पुरी,भारत गिरी,द्वारका गिरी, सोमन भारती, फ़नीस पुरी, सुरेंद्र भारती, बलराम गिरी,घनश्याम गिरि, गोवर्धन पुरी, मुकेश गिरी,रोहित बन,प्रकाश गिरी, देवेंद्र, श्रीमती ललिता गिरी, श्रीमती ज्योति गोस्वामी, श्रीमती संध्या गोस्वामी, श्रीमती लता गोस्वामी, श्रीमती अहिल्या,श्रीमती विक्टोरिया, श्रीमती रत्ना गोस्वामी, श्रीमती इंद्राणी, श्रीमती सरोज गोस्वामी, श्रीमती जयलक्ष्मी,श्रीमती चित्ररेखा, श्रीमती गोमती, श्रीमती सुनीता, चंचल गोस्वामी, नेहा गोस्वामीसहित सैकड़ों की संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित थे।






