ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में आयोजित चौथी सब जूनियर बालक और बालिका राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने छत्तीसगढ़ की टीम रवाना…

IMG_20250806_072222.jpg


4 थी सब-जूनियर बालक व बालिका राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप

भिलाई नगर 06 अगस्त 2025:-  07 से 13 अगस्त तक ग्रेटर नोएडा ( यू.पी.) में आयोजित होने जा रही हैं, इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की बॉक्सिंग टीम भाग  05 अगस्त को रवाना होगी ।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 17 वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब-जूनियर बालक व बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप  11/07/2025 से 13/07/2025 तक बिलासपुर में आयोजित किया गया था। इस चैंपियनशिप में अपने वजन समूह में विजेता बालक व बालिका मुक्केबजों का 4थी राष्ट्रीय सब-जूनियर बालक व बालिका चैंपियनशिप के लिए चयन किया गया है जिसमें बालक वर्गों में 13 वर्ग समूह व बालिकाओं में पांच(5) वर्ग समूह में छत्तीसगढ़ बॉक्सिंग टीम कि प्रतिनिधित्व करेंगे।

बालक वर्ग के मुक्केबाज के नाम निम्न प्रकार हैं  30-33 वर्ग समूह में दीयाम खोपरागडे जिला – दुर्ग, 33-35 वर्ग में आयुश कुमार जिला- बालोद , 35-37 वर्ग में आश्विन कुमार शाह जिला- दुर्ग , 37-40 वर्ग में आर्यन चौहान जिला- बिलासपुर ,40-43 वर्ग में गिरांश हिरवानी जिला- दुर्ग , 43-46 वर्ग में जय जेनेद्र शर्मा जिला- रायपुर ,46-49वर्ग में अमन श्रीवास्तव जिला- बिलासपुर (,49-52 वर्ग में नितेश कुमार साव जिला -दुर्ग , 52-55 वर्ग में साकशय वासुदेव जिला- रायपुर , 55-58वर्ग में नमन कुमार साव जिला- दुर्ग , 58-61 वर्ग में शेख सैफ जिला-दुर्ग  61-64 वर्ग में निर्भय चौधरी , 70+ वर्ग में वेदार्थ एस पिल्लै जिला- रायपुर ।

बालिका वर्ग के मुक्केबाज (1) 35-37 वर्ग में इशिता टंडन जिला – बालोद (2)37-40 वर्ग में शताक्षि सिहं परिहार जिला- बिलासपुर(3) 40-43 वर्ग में काव्या साहू जिला- बालोद (4) 43-46 वर्ग में श्रेयासी शुक्ला जिला- बिलासपुर (5) 46-49 वर्ग में योगिता मोगरे जिला- बिलासपुर। बॉक्सिंग टीम के कोच (1) श्री प्रवीण ठाकुर जिला- दुर्ग (2) श्री सोनू ध्रुव जिला- रायपुर (3) सौरभ पासवान जिला- बिलासपुर (4) टामिन साहू जिला- बालोद।

4 थी सब-जूनियर बालक व बालिका राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष  आर. राजेन्द्रन जी डिप्टी डायरेक्टर के रूप राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगे। 4 थी सब-जूनियर बालकों व बालिकाओं को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश एमोचर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष  आर . राजेन्द्रन, चयन समिति के चेयरमैन  प्रदीप राय, डिसिप्लिन कमेटी के चेयरमैन  विरेंद्र यादव, महासचिव चूडा़मणि ठाकुर, सिनीयर बॉक्सर ,कोच, राष्ट्रीय रेफरी/निर्णायक  कुलदीप सोनकर,  नंदू रामटेके व छत्तीसगढ़ प्रदेश एमोचर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।


scroll to top