भिलाई इस्पात संयंत्र पहुंचे निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी, बीएसपी श्री मनीष राज गुप्ता
संयंत्र भ्रमण के साथ की समीक्षा बैठक, कहा – “हम अच्छा कर रहे हैं, पर और बेहतर करना होगा”

भिलाई नगर 17 मई 2025:- भिलाई प्रवास पर आए निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी, भिलाई इस्पात संयंत्र मनीष राज गुप्ता ने 17 मई 2025 को भिलाई इस्पात संयंत्र का भ्रमण किया और संयंत्र के उत्पादन, परियोजनाओं, तकनीकी-आर्थिक प्रदर्शन, मानव संसाधन और सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की।

दौरे की शुरुआत इस्पात भवन में आयोजित एक उच्चस्तरीय प्रस्तुति एवं समीक्षा बैठक से हुई, जिसमें संयंत्र के कार्यपालक निदेशक और मुख्य महाप्रबंधकों ने भाग लिया। इस दौरान महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री विकास चंद्रा, सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री हिमांशु दवे एवं उप प्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री शालिनी चौरसिया द्वारा बीएसपी के उत्पादन, तकनीकी-आर्थिक प्रदर्शन, वित्तीय स्थिति, टाउनशिप प्रबंधन, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, हरित पहल, लर्निंग एंड डेवलपमेंट गतिविधियों, सुरक्षा एवं मानव संसाधन विषयों पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री मनीष राज गुप्ता ने संयंत्र के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “हम अच्छा कर रहे हैं, परंतु और बेहतर कर सकते हैं। हमें उत्पादन, उसकी लागत तथा हर समय सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा।” उन्होंने प्रबंधन से संयंत्र के सभी प्रमुख मानकों पर निरंतर निगरानी और सुधार की अपेक्षा जताई।
इस समीक्षा बैठक में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस. मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए. के. चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बिपिन कुमार गिरी, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एम. रवींद्रनाथ तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक के पश्चात संयंत्र भ्रमण की शुरुआत निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी, बीएसपी श्री मनीष राज गुप्ता ने मेन गेट स्थित सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र से की, जहां उन्हें संयंत्र भ्रमण के दौरान आवश्यक सुरक्षा निर्देशों से अवगत कराया गया। इसके पश्चात उन्होंने रोज़ गार्डन में वृक्षारोपण किया और संयंत्र के उत्पादन इकाइयों कोक ओवन बैटरी, ओएचपी-बी, सिंटर प्लांट सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशकगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी, सेल-बीएसपी श्री गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती कविता गुप्ता ने भिलाई महिला समाज (बीएमएस) की सभी यूनिटों का भ्रमण किया। उन्होंने प्रत्येक यूनिट के कार्यकलापों का जायजा लिया और वहां कार्यरत कर्मचारियों से परिचय कर उनकी कार्यप्रणाली एवं कुशल-क्षेम की जानकारी ली।
अपने भ्रमण की शुरुआत में श्रीमती गुप्ता ने सेक्टर-4 स्थित बीएमएस मुख्यालय का अवलोकन किया, तत्पश्चात पावर हाउस स्थित स्टेशनरी, साबुन एवं मसाला यूनिटों का भ्रमण किया। इसके पश्चात उन्होंने सेक्टर-2 स्थित महिला पेट्रोल पम्प और सेक्टर-6 स्थित दस्ताना यूनिट जाकर कार्यरत सभी कर्मचारियों से मुलाकात की और यूनिट संचालन से संबंधित अपने विचार व सुझाव साझा किए।

इस अवसर पर भिलाई महिला समाज की सचिव श्रीमती सोनाली रथ, संयुक्त सचिव श्रीमती दीपन्विता पाल, सह-कोषाध्यक्ष श्रीमती रीता तिवारी, सह-कोषाध्यक्ष श्रीमती पूनम प्रियदर्शी तथा अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती मौली चक्रवर्ती, श्रीमती आशा रानी, श्रीमती स्मिता गिरी, श्रीमती पूनम कुमार और श्रीमती रेणुका रंगनाथन उपस्थित रहीं। भिलाई महिला समाज भ्रमण के दौरान महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे भी उपस्थित रहीं। इन सभी ने श्रीमती कविता गुप्ता को विभिन्न यूनिटों की कार्यप्रणाली से विस्तार से अवगत कराया।