भिलाई नगर 23 जुलाई 2024 :- पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा से पहले कल 24 जुलाई को निकलेगी भव्य कलश यात्रा, दया सिंह ने माताओं-बहनों से किया शामिल होने का आह्वान…
सेक्टर-5 गणेश मंदिर से निकलेगी कलशयात्रा…सुबह-11 बजे से निकल जाएगी कलश यात्रा…पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल के लिए तैयारी शुरू,..पुलिस अधिकारियों ने कल किया था निरीक्षण…पार्किंग से लेकर सभी जरुरी चीजों पर चर्चा ASP सिटी भिलाई सुखनंदन राठौर समेत डीएसपी सतीश ठाकुर अन्य ने किया था निरीक्षण…बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह संग अधिकारियों ने एक-एक चीज का किया निरीक्षण… इस आयोजन में लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल …25 जुलाई से होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण की कथा…जयंती स्टेडियम में अब पंडाल तैयार…दूर-दूर से आ गये श्रद्धालु…लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे, इसलिए इस बार आयोजन की तैयारी दोगुनी…आयोजन की तैयारी के संबंध में दया ने सीएम को किया है ब्रीफ…भिलाई के जयंती स्टेडियम में जोरशोर से चल रही तैयारी…सीएम साय पहले भी हो चुके हैं भिलाई के कार्यक्रम में शामिल…सावन के पहले सोमवार को दया ने की थी सीएम से मुलाकात…दया सिंह ने कहा- आयोजन में सीएम समेत मंत्रीगण व अन्य गणमान्य नेता होंगे शामिल…
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा से पहले आज 24 जुलाई को निकलेगी विशाल कलश यात्रा*
शिव कथा सुनने सीएम साय आएंगे भिलाई
00 दया सिंह ने मिलकर किया आमंत्रित
भिलाई में 25 जुलाई से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा होनी है। इस आयोजन को लेकर तैयारी से तैयारी चल रही है। इस बीच आयोजन समिति बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने रायपुर जाकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को आमंत्रण पर सौंपा है। मुख्यमंत्री साय ने दया सिंह को आयोजन की शुभकामना देते हुए शिव महापुराण कथा सुनने भिलाई आने के लिए आश्वस्त किया है।
भिलाई में 25 जुलाई से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा होनी है। इस आयोजन को लेकर तैयारी से तैयारी चल रही है। इस बीच आयोजन समिति बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने रायपुर जाकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को आमंत्रण पर सौंपा है। मुख्यमंत्री साय ने दया सिंह को आयोजन की शुभकामना देते हुए शिव महापुराण कथा सुनने भिलाई आने के लिए आश्वस्त किया है।
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा से पहले 24 जुलाई को निकलेगी विशाल कलश यात्रा
- 25 जुलाई से शिव महापुराण की कथा भिलाई में होगी…
- सेक्टर-5 गणेश मंदिर से सुबह 10 बजे निकलेगी कलश यात्रा…
- जयंती स्टेडियम में पंडाल लेने लगा है विशाल आकार
भिलाई में 25 जुलाई से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा होनी है। इस आयोजन को लेकर तैयारी से तैयारी चल रही है। विशाल पंडाल भी अब आकार लेने लगा है। बोल बम एवं सेवा कल्याण समिति अध्यक्ष दया सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पंडाल अगले 4 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं आयोजन को लेकर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। वालंटियर को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। 800 से ज्यादा लोग अब तक सेवादार बनने के लिए पंजीयन कर चुके हैं। इसके लिए जयंती स्टेडियम कथा स्थल में एक कार्यालय भी बनाया गया है। दया सिंह ने बताया कि 24 जुलाई को आयोजन के एक दिन पूर्व विशाल कलश यात्रा निकलेगी। कलश यात्रा में महिलाएं एक रंग की साड़ी और कलश लेकर आएंगी।
इस आयोजन के लिए प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के स्वरूप में विशाल पंडाल भी अब आकार लेने लगा है। बोल बम एवं सेवा कल्याण समिति अध्यक्ष दया सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पंडाल कथा शुरू होने के एक दिन पहले बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं आयोजन को लेकर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। वालंटियर को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। एक हजार से ज्यादा लोग अब तक सेवादार बनने के लिए पंजीयन करा चुके हैं। इसके लिए जयंती स्टेडियम कथा स्थल में एक कार्यालय भी बनाया गया है। दया सिंह ने बताया कि 24 जुलाई को आयोजन के एक दिन पूर्व विशाल कलश यात्रा निकलेगी। कलश यात्रा में महिलाएं एक रंग की साड़ी और कलश लेकर आएंगी। इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन ने आयोजन में आने वालों के वाहन पार्किंग के लिए जगह चिन्हित कर दिया है।