कोहका हत्याकांड के पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा की मांग….
00 विहिप के अध्यक्ष राजीव चौबे के नेतृत्व में भूख हड़ताल शुरू…

IMG-20230919-WA1321.jpg

भिलाई नगर 19 सितंबर 2023 :- कोहका हत्याकांड के पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा की मांग विहिप के अध्यक्ष राजीव चौबे के नेतृत्व में भूख हड़ताल शुरू विगत दिनों दो सगे भाइयों ने चंद्रशेखर ठाकुर की बेसबॉल से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी मृतक की पत्नी वह पांच बच्चों का आय का कोई साधन नहीं है के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ खड़ी हुई है विहिप के अध्यक्ष राजीव चौबे ने परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग को लेकर आज से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं

बीते कुछ सालों से भिलाई शहर में देर तक खुली दुकानों जगह जगह युवाओं के झुण्ड और खुले आम नशाखोरी से भिलाई की जानता बुरी तरह से त्रस्त हैं आवासीय मकानों में दुकान चलाना और देर रात तक खोल कर रखना इन सब के चलते शाम होने के बाद शहर में महिलाओं का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है । रात के एक डेढ़ बजे तक दुकानों का खुला रहना और युवकों के जमावड़े के फल स्वरूप शहर में अपराध निरंतर बाढ़ रहे हैं गत दिनों खुर्सीपार और कोहका में हुई निर्मम हत्याएँ इसी का परिणाम है खुर्सीपार में तो मृतक के परिवार को मुआवज़े और संविदा नौकरी की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा कर दे गई

लेकिन कोहका में आदिवासी समाज के मृतक के परिवार की शासन द्वारा कोई सुध नहीं ली गई है मृतक के घर में उनकी विधवा पत्नी के अलावा 5 छोटे बच्चे हैं और घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की मृत्यु के पश्चात् घर में कमाने वाला कोई सदस्य नहीं है अतः स्व चंद्रशेखर ठाकुर के परिवार को 50 लाख रु का मुआवज़ा देने और शहर की लचर क़ानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की माँग लेकर विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष राजीव चौबे के साथ विहिप के ज़िला कार्याध्यक्ष पारस जंघेल,

जिला उपाध्यक्ष ठाकुर निहाल, नगर मंत्री सन्दीप चौधरी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बजरंग दल के नगर संयोजक रोहित दूबे और विहिप तथा बजरंग दल के कार्य कर्ता आज से स्मृति नगर चौकी के पास मुख्य मार्ग में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा के पास भूख हड़ताल पर बैठे हैं। आज पहले दिन भूख हड़ताल पर विहिप के अध्यक्ष राजीव चौबे बैठे हैं


scroll to top