आरपीएफ पोस्ट से सौ मीटर दूर रेलवे स्टोर से कॉपर केबल की चोरीभागते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चार संदिग्ध डॉग स्क्वायड सहित आला अधिकारियों ने किया मुआयना


भिलाई नगर 19 मार्च 2025:- आरपीएफ के भिलाई-3 पोस्ट से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित रेलवे के ओएचई आफिस के पीछे पीआरडी स्टोर में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। यहां स्टोर से ओएचई के इस्तेमाल में आने वाले कॉपर केबल के बंडल में कुछ को कटर से काटकर चोर अपने साथ लेकर जाने में कामयाब हो गए।



चोरी के दूसरे प्रयास के दौरान चौकीदार को भनक लगने से उसके द्वारा नजदीक में काम कर रहे अन्य स्टाफ को बुलाया गया। चोरों को इसकी जानकारी होते ही दीवार फांदकर वे भाग निकलने में कामयाब हो गए। इस दौरान नजदीक के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश चार संदिग्ध युवकों की गतिविधि कैद हो गई है।

भिलाई-3 में गांधी नगर के पास रेल पटरी के किनारे स्थित रेलवे के ओएचई आफिस परिसर में बने पीआरडी स्टोर में कॉपर केबल की चोरी हो गई। फिलहाल चोरी हुई कॉपर केबल का आंकड़ा सामने नहीं आया है। लेकिन आरपीएफ के अधिकारी और जवानों की इस मामले में नजर आ रही गंभीरता से बड़ी चोरी होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। जिस स्टोर में चोरी हुई है वह भिलाई-3 स्टेशन पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल अर्थात आरपीएफ पोस्ट से महज सौ मीटर दूर है। बावजूद इसके चोरी हो जाने से आरपीएफ की रेल संपत्ति की चोरी रोकने में बरती जा रही तथाकथित संजीदगी की पोल खुल गई है।

बताया जा रहा है पीआरडी स्टोर में चोरों ने ओएचई आफिस के पीछे वाली दीवार फांदकर प्रवेश किया। इसके बाद हैंड कटर से कॉपर केबल का काफी हिस्सा काटकर लेकर चले गए। इसके बाद रात 3 बजे के आसपास फिर एक बार चोरों ने उसी तरह से स्टोर में प्रवेश किया। कटर से वे कॉपर केबल को काट कर अलग कर रहे थे, तभी इसकी भनक वहां ड्यूटी पर तैनात शमीम टंडन को हो गई। शमीम ने ओएचई मेंटेनेंस के लिए पावर ब्लाक लेकर काम की शुरुआत कर रहे स्टाफ को फोन करके स्टोर में चोर घुसे होने की जानकारी दी। जब तक स्टाफ के लोग वहां पहुंचते, चोरों को भी भनक लग गई और वे उल्टे पांव दीवार फांदकर भाग निकले। इस दौरान चोरों ने अपना हैंड कटर भी नजदीक में फेंक दिया। जिसे आरपीएफ ने जब्त कर लिया है।

00 पुराने थाना के पास जाकर रुक गया खोजी कुत्ता
ओएचई आफिस परिसर में बने पीआरडी स्टोर में चोरी की सूचना पर आरपीएफ के भिलाई-3 ओसी के अवकाश में होने से आरपीएफ दुर्ग के ओसी एसके सिन्हा की अगुवाई में टीम पहुंची। डॉग स्क्वायड सहित आरपीएफ क्राइम ब्रांच भी आकर स्टाफ से आवश्यक पूछताछ की। खोजी कुत्ता को चोरों के दीवार फांदकर भागने वाले जगह पर ले जाया गया।

यहां से खोजी कुत्ता गांधी नगर के पीछे गली से होते हुए नहर वाली सड़क से पुलिया पार करने के बाद टप्पा तालाब पार से गुजरने वाली गली नुमा रास्ते से होकर फोरलेन सड़क के पास भिलाई-3 के पुराने पुलिस थाना और मस्जिद के बीच जाकर ठहर गया। इससे ऐसा माना जा रहा है कि चोर कॉपर केबल चोरी करने के बाद स्टोर फोरलेन सड़क तक पैदल गए और वहां से किसी माल वाहक वाहन में उसे लादकर भाग निकले।



