2 करोड़ 95 लाख रुपए से 51 सड़कों का डामरीकरण होगा मठपुरैना में – बृजमोहन अग्रवाल….. भूपेश और नगर निगम ने आपके सड़के बर्बाद की हम सड़के बनवा रहे हैं….

IMG_20231008_224545.jpg

रायपुर 8 अक्टूबर 2023 / भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 2 करोड़ 95 लाख रुपए से मठपुरैना के 51 सड़कों के डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। नगर निगम द्वारा खोदकर बर्बाद किए गए इन सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कराया जाएगा। जिस पर 2 करोड़ 95 लख रुपए की राशि खर्च होगा।

श्री अग्रवाल ने भूमि पूजन के बाद मठपुरैना की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और रायपुर नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए व कहा की भूपेश बघेल नहीं चाहते रायपुर का विकास हो, इसलिए रायपुर के विकास के लिए उन्होंने 5 साल कुछ नहीं किया, उनके संरक्षण में नगर निगम में बैठे लोगों ने रायपुर नगर निगम का विनाश ही किया है। रायपुर को खोदापुर में तब्दील कर दिया गया।

रायपुर गंदगी से पटा पड़ा है। स्ट्रीट लाइट बंद है। नलों में पानी नहीं आ रहा है। पूरे शहर के सड़कों में आवारा पशुओं ने कब्जा कर लिया है। आपके वार्ड में खुलेआम अवैध शराब कौन बेच रहा है ? गांजा कौन बेच रहा है ? अफीम कौन बेचा रहा है? चरस कौन बेच रहा है ? चौक-चौक में जुआ सट्टा कौन चलवा रहा है? किसके संरक्षण में चल रहा है। यह सब आपको सोचने की जरूरत है।

महिलाओं का घर से बाहर निकलना दुभर हो गया है। आज रविवार है चले जाइए हर चौक बार बन गया है। खुले मैदान में लोग बेधड़क दारू पी रहे हैं ।बोलने और रोकने वालो पर लोग चाकू मार रहे हैं, गाली गलौज करते हैं। पूरे शहर में दहशत व्याप्त है और कांग्रेस की निकम्मी भूपेश बघेल की सरकार चुपचाप बैठी हुई है।

श्री अग्रवाल ने कहा है कि भूपेश बघेल के इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है? आपके गांव के युवाओं को बिगाड़ने वालों को सबक सिखाने का समय आ गया है। मठपुरैना के साथ अन्याय करने वालों को वोट के माध्यम से जवाब देना होगा। आगे भी मठपुरैना का विकास भाजपा ही तेजी से करेगी इसलिए भाजपा सरकार की आवश्यकता है।

कार्यक्रम को वार्ड पार्षद सावित्री साहू ने भी संबोधित किया। वार्ड वासियों ने वार्ड की खराब सड़कों को बनवाने के लिए बृजमोहन अग्रवाल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कृतज्ञता व्यक्त किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा महामंत्री रमेश ठाकुर, डॉक्टर बिहारी लाल साहू, राकेश सिंह, पार्षद सावित्री जयमोहन साहू, शांता यादव, संजू नारायण सिंह ठाकुर, अंबर अग्रवाल, आकाश शर्मा, पवन पवार, मोनू शर्मा, मिथलेश साहू, लोकेश साहू, राकेश साहू, शैलेश खरे, रमेश सपहा, रमेश शर्मा, प्रकाश साहू, राजू साहू, शालिक राम साहू, रमेश यादव, यादव कुम्हार, शशि साहू, प्रिया नाग, रिना त्रिपाठी, अभी सपहा, पवन छाबड़िया, राजू चक्रधारी, रूपलाल साहू, सूरज महानंद, प्रेम निषाद, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


scroll to top