भिलाई नगर 13 मार्च 2023 :! 15 से 19 मार्च तक वाराणसी उत्तर प्रदेश में आयोजित 51 इन सांगवी सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए 14 सदस्य छत्तीसगढ़ की महिला टीम आज सारनाथ एक्सप्रेस से वाराणसी के लिए रवाना हो गई छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन के तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष जी. सुरेश पिल्लई ने छत्तीसगढ़ राज्य की महिला टीम को अग्रिम बधाई देते हुए वाराणसी उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया
छत्तीसगढ़ राज्य हैंडबॉल की महिला टीम के चयन के लिए गत दिवस प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया था इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने 14 सदस्य महिला टीम का चयन किया छत्तीसगढ़ राज्य की महिला टीम कोच श्रीमती अनीता राव, प्रशिक्षक एम. वेंकट राव के नेतृत्व में वाराणसी उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई टीम में कंचन महानंद ,प्रिया, तेजेश्वरी निर्मलकर, लल्ली ध्रुव ,अस्थमा योगी, दिशा बॉस, माधुरी ,ज्योति कश्यप ,सपना कश्यप, दिलना जॉर्ज गदमा कश्यप, रजनी डी, ए. प्रिया राव, प्रमुख रूप से शामिल है
छत्तीसगढ़ महिला टीम के चयन व वाराणसी रवानगी के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष जी सुरेश बाबे पिल्लई, कन्वेनर भी डी करुपति, श्रीमती प्रभा पी नायर ,गुरदीप सिंह, अंजनी कुमार राय, श्रीमती नीता सारवारे, एस प्रभास, श्रीमती शबनम फिरोज, श्रीमती जूलीट लॉरेंस सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी भी इस अवसर पर मौजूद थे टीम के रवानगी के समय ऐसे शब्द के पदाधिकारियों ने टीम के खिलाड़ी कोच एवं प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है।