MG ईवी ZS कार खरीदने से पहले सम्पूर्ण जानकारी ले लेवे अन्यथा करना पड़ेगा भारी परेशानियों का सामना…. शारदा गुप्ता

IMG-20250302-WA0538.jpg

भिलाई नगर 02 मार्च 2025:- जनहित संघर्ष समिति के जिला संयोजक शारदा गुप्ता ने बताया कि उन्होंने एमजी ईवी ZS खरीदा है सर्विस से संबंधित पूर्ण जानकारी नहीं मिल पाने के कारण मुझे बहुत मानसिक तनाव हो रहा है मुझे किसी भी चीज की प्रारंभिक स्थिति में जानकारी नहीं दी जा रही है जिसके कारण मुझे बीपी जैसे बीमारियों का सामना करना की शुरुआत हो गई है

ईवी से संबंधित जानकारी को लिखित में देने चाहिए गाड़ी खरीदने से पूर्व मुझे बताया गया कि इस गाड़ी में 15 साल की बैटरी की वारंटी है बाद में सर्विस सेल्स मैनेजर ने मुझे जानकारी दी कि नहीं इस गाड़ी में केवल 8 साल और डेढ़ लाख किलोमीटर की वारंटी है मैं 15 साल वारंटी के कारण ही एमजी गाड़ी को खरीदना उपयुक्त समझा था ।

ईवी कार खरीदने से पहले यह जानकारी हो की घर में थ्री फेस कनेक्शन व 10 किलो वॉट भार होनी चाहिए इसकी जानकारी क्यों नहीं दी जाती आपका अर्थिंग प्रॉपर किया हुआ है कि नहीं 6 एमएम केबल से किया हुआ है कि नहीं

अन्यथा वह लोड नहीं लेगा मैने 8 हजार खर्च कर अंथिग नया करवाया तीसरा आपको यह जानकारी देनी है कि जो आप वायरिंग करवाएंगे वह अल्युमिनियम केबल का नहीं होना चाहिए कॉपर केबल का होना चाहिए वह भी 10 एम एम व 3 कोर के केवल से जिसका बाजार मूल्य लगभग 500 रुपये मीटर कीमत है मुझे इसकी जानकारी नहीं दी गई जब मेरे यहां गाड़ी आई तो मुझे बताया गया कि आपको 30 मीटर केबल और लेना पड़ेगा जिसका बाजार मूल्य 21हजार और पेमेंट किया जाए

जब मना किया तब कंपनी के टेक्नीशियन घर आया मुझे अल्युमिनियम केबल से वायरिंग कर दिया जिसके कारण एमसीबी जल गई और मुझे आर्थिक क्षति हुई इसके पश्चात सर्विस मैनेजर आई और उन्होंने कहा आपने अल्युमिनियम केबल लगाया है यह वारंटी में बैटरी के वारंटी में दिक्कत हो सकती है आप अल्युमिनियम केवल हटाकर कॉपर का वायरिंग करवाए फिर मुझे 10 हजार खर्च करके कॉपर का वायरिंग मंगवाया मंगवाने के पश्चात फिर कहा जा रहा है कि नहीं आपको हैवेल्स या अन्य कंपनियों का केवल चाहिए

अन्यथा वायरिंग नहीं करेंगे जब मैंने कहा कि मैं कल एमजी मोटर के सामने धरने पर बैठूंगा और मीडिया के सामने यह बात रखूंगा कि आपकी सर्विस कैसी है तब उन्होंने वायरिंग किया यह सब गाइडलाइन पहले दी जाने चाहिए जिससे आम उपभोक्ताओं को परेशानियां न हो मैं यह बता देना चाहता हूं कि आपको यह कहा जाता है की गाड़ी का चार्ज करने पर कितना खर्च होता है जैसे संभवत एक घर में ऐसी भी होता है फ्रिज भी होता है और वाशिंग मशीन होता है इस तरह एक घर में लगभग 700 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च हो सकती है तो अगर 700 युनिट से ज्यादा खर्च होती है तो उसे घर में 10 रुपये यूनिट लगभग खर्च होता है

अगर आप 100% गाड़ी को चार्ज करते हैं लगभग 50 यूनिट खर्च होता है मतलब 500 रुपये आपको खर्च करना पड़ेगा पूरी गाड़ी को चार्ज करने में आपको पूरी वस्तु स्थिति की जानकारी होनी चाहिए मगर कंपनी द्वारा पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती सविसग हेतु रायपुर भेजने है गाड़ी जंहा हमे 2 से 3 दिन का समय लिया जा रहा है गाडी देने मे इस विषय को लेकर शारदा गुप्ता ने नाराजगी व्यक्त की। इस संबंध में स्थानीय डीलर से मोबाइल पर बात करने का दर्जनों बार प्रयास किया गया किंतु उन लोगों ने फोन उठाना उचित नहीं समझा। इस संबंध में संपूर्ण जानकारी वरिष्ठ भाजपा नेता शारदा गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी पर ही इस बात का खुलासा किया गया है।


scroll to top