ACB – EOW  BREAKING :-अवैध कोल लेवी प्रकरण में लम्बे समय से फरार मुख्य आरोपी भिलाई के मनीष उपाध्याय गिरफ्तार…..सौभ्या- रानू-विश्नोई, के 24 ठिकानों पर  छापा की कार्यवाही……राजस्थान, झारखंड, बेंगलुरु भी पहुंची टीम…..रायगढ़ में ट्रांसपोर्टर नवनीत तिवारी का बंगला सील…. भिलाई में आठ स्थानों पर चला छापे की कार्रवाई…

IMG_20240816_190658.jpg

रायपुर 16 अगस्त 2024:-   कोयला घोटाला की जांच कर रही एसीबी ने आज छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों में 24 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की, छापा सौम्या चौरसिया, तत्कालीन उप सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, समीर बिश्नोई, तत्का० निदेशक, संचालनालय, भौमिकी एवं खनिकर्म और रानू साहू तत्कालीन कलेक्टर, कोरबा से जुड़े लोगों के ठिकानों पर मारे गएभिलाई शहर में फार्म हाउस होटल बंगला मकान सहित आठ स्थानों पर छापे की कार्यवाही जारी रही

एसीबी की तरफ से जारी बयान के अनुसार अनुपातहीन संपत्ति मामलों में सर्च कार्यवाही

ब्यूरो में पंजीबद्ध (1) अपराध कमांक-22/2024 विरूद्ध सुश्री सौम्या चौरसिया,  तत्कालीन उप सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, छत्तीसगढ़ शासन, (2) अपराध कमांक-23/2024 विरूद्ध समीर बिश्नोई, तत्का० निदेशक, संचालनालय, भौमिकी एवं खनिकर्म, नवा रायपुर एवं (3) अपराध क्रमांक-24/2024 विरूद्ध श्रीमती रानू साहू, (भा.प्र.से.) तत्कालीन कलेक्टर, कोरबा के मामले में ब्यूरो की टीम द्वारा आज 16.08.2024 को राजस्थान एवं रायगढ़ में 02-02 स्थानों पर, बैंगलौर, जमशेदपुर (झारखंड), कोरबा, गरियाबंद में 1-1 स्थान पर, महासमुन्द में 03 स्थान पर, दुर्ग में 08 स्थानों पर एवं रायपुर में 05 स्थानों पर, इस प्रकार कुल 24 स्थानों पर छापे की कार्यवाही कर तलाशी की कार्यवाही की गई है। उक्त सभी मामले अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने (धारा 13 (1) (बी), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) से संबंधित हैं। अब तक की कार्यवाही में अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनसे भारी मात्रा में बेनामी संपत्तियों का पता चला है। वाहनों से संबंधित बहुत से दस्तावेज एवं अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लेपटॉप, मोबाइल एवं पेन ड्राइव भी बरामद हुए हैं जिनमें संपत्तियों की जानकारी दर्ज है। दस्तावेजों एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है।

अवैध कोल लेवी प्रकरण में आरोपी मनीष उपाध्याय गिरफ्तार

अवैध कोल लेवी प्रकरण अपराध कमांक-03/2024 धारा 120बी, 420, 384 भा.द.वि. तथा धारा 7. 7ए, एवं 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुख्य आरोपी मनीष उपाध्याय पिता गेंदलाल उपाध्याय, भिलाई को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर आज  16.08.2024 को मान० विशेष न्यायालय, रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा  23.08.2024 तक उक्त आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर ब्यूरो को सौंपा गया है। यह आरोपी काफी लम्बे समय से फरार था। इससे पूछताछ पर नये तथ्यों का खुलासा होने की पूर्ण सम्भावना है।

एसीबी ने इन अफसरों के यहां छापा मारने के लिए स्पेशल टीम तैयार की थी। हालांकि, एसीबी के पास इतनी बड़ी टीम नहीं है। सो समझा जाता है कि राज्य पुलिस से भी फोर्स लिया गया होगा। मगर कार्रवाई इतनी गोपनीय रखी गई कि किसी को कानो कान खबर नहीं हो पाई। एसीबी की टीमें 14 अगस्त को राजस्थान और झारखंड के लिए रवाना हो गई थी। रायगढ़ और भिलाई के लिए कल देर रात रायपुर के एक सूनसान जगह पर एसीबी के अधिकारी एकत्रित हुए और वहां से भी टारगेट के लिए रवाना हुए। मगर जानकारी यह भी है कि छापे की प्लानिंग किसी गुप्त स्थान पर बनाई गई। क्योंकि, एसीबी मुख्यालय में इतने हाई प्रोफाइल छापे की योजना तैयार की जाएगी, सूत्रों को ऐसा प्रतीत नहीं होता।

जेल में बंद समीर बिश्नोई  के ससुराल में

एसीबी ने आज सुबह पांच बजे छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस समीर विश्नोई के राजस्थान के अनूपगढ़ स्थित ससुराल में दबिश दी। वहां समीर के साले का परिवार रहता है। एसीबी टीम ने जब वहां पहुंची तो रिमझिम बारिश हो रही थी।लिहाजा, पूरा परिवार गहन निद्रा में था। कॉलबेल बजाने पर उनके परिवार की एक महिला बाहर आई, तो छत्तीसगढ़ की टीम ने अपना परिचय दिया। उनके साथ राजस्थान पुलिस भी सादे ड्रेस में थी। एसीबी के अधिकारियों ने दो दिन पहले ही राजस्थान पुलिस ने लाइनअप कर लिया था। बता दें, समीर की पत्नी प्रीति गोदारा की मां जयपुर की महापौर रह चुकी है। समीर विश्नोई के यहां ईडी ने छापा मारा था, उस समय उनके आवास से 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख नगद बरामद हुआ था। बाद में समीर की सास ने कहा था कि सोना उनका है। बहरहाल, इसी मामले में एसीबी टीम ने आज रेड किया है।

राजस्थान : घर बंद साढ़े 7 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

ACB टीम ने सुबह करीब 05 बजे राजस्थान के अनूपगढ़ में के व्यापारी गौरव गोदारा के घर में छापा मारा। यह कार्रवाई दोपहर करीब डेढ़ बजे तक चली। गौरव, समीर के रिश्तेदार हैं। सर्च अभियान के दौरान एसीबी के डीएसपी राहुल शर्मा ने अपनी टीम के साथ मौजूद थे।टीम ने घर को पूरी तरह से बंद कर दिया था। फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है। सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही अफसरों ने किसी भी तरह की जानकारी साझा करने की बात कही थी।

गरियाबंद : रानू साहू के मायके में 3 माह में दूसरी बार छापा

वहीं गरियाबंद में निलंबित IAS रानू साहू के मायके में भी ACB टीम ने छापा मार दिया है। 2 गाड़ियों में 10 से 12 सदस्यों की टीम उनके पांडुका स्थित मायके पहुंची है। घर के अंदर दस्तावेजों और 4 साल में खरीदी गई चल-अचल संपत्ति जांच के दायरे में है। टीम ने 3 माह में दूसरी बार रानू साहू के मायके में छापा मारा है।

कोरबा : ठेकेदार के मकान में सुबह से कार्रवाई जारी

कोरबा के टीपी नगर स्थित आशीर्वाद पॉइंट के पास ठेकेदार एमएस पटेल के घर भी ACB की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि यहां तड़के सुबह 2 गाड़ियों में 10 सदस्यीय टीम ने दबिश दी है। टीम सुबह से ही दस्तावेजों की खोजबीन कर रही है।


scroll to top