5वीं जूनियर राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 14 जुलाई तक ईटानगर में… 13 सदस्यी छत्तीसगढ़ की टीम कोच /मैनेजर के साथ रवाना…

IMG-20230707-WA0924.jpg

भिलाई नगर 7 जुलाई 2023 :- 5 वी जूनियर राष्ट्रीय (पुरुष) मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 09 से 14 जुलाई तक इटानगर (अरुणाचल प्रदेश) हो रहा है. इस प्रतियोगिता में छ.ग प्र. एमे. बॉक्सिंग संघ की टीम भाग लेने जा रही है, इस हेतु संस्था द्वारा 06/06 2023 को जवाहर नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स हाउसिंग बोर्ड में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें 13 मुक्केबाजों का चयन सेलेक्शन कमेटी द्वारा किया गया है सेलेक्शन ट्रायल के सदस्य . पी. के. राय (भिलाई) जूड राहिग्स (बिलासपुर) एवं नवीन दास (रायपुर) थे एवं टीम इस प्रकार है

रजनीश यादव

केंद्र भाई पटेल

आर्यन दुबे

लिस केरकेट्टा

मनीश कुमार साहू

अंश कुमार यादव

ब्रिजेश गुप्ता

आर्यन जेना

एन. कश रेड्डी

सचिन यादव

डॉ. साई किरण

ऋषि सिंह

प्रियांशु प्रसाद

आकाश कुमार साहू….कोच ,

ललन कुमार यादव …कोच/ मैनेजर,

. भुनेचा नायक ….रेफरी/जज

. एल. संजय…. रेफरी/जज

सभी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर शाम को लगाया शाम 5.30 सेक्टर 2 क्लब में लगाया गया एवं कोच . सी. एम्. ठाकुर द्वारा प्रसी क्षण दिया गया सुबह सभी मुक्केबाज अपने अपने सेंटर में और शाम 5.30 बजे से प्रति दिन मुक्केबाजों को फुल स्पारिंग हर मंगलवार एवं एवं अन्य सभी दिन इंडोरेन्स, टेक्निक, पचिंग वेग, पचिंग पेड आदि ट्रेनिंग दिया गया श्री. भुनेर एवं एल हाल प्रतियोगिता में रेफरी/ जज का कार्य करने जा रहे दोनों आफिशियल गत वर्ष नेशनल रेफरी जन की परीक्ष नाम किये है|

छ.ग. राज्य की जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता टीम 05/07/23 को रवाना होने जा रही है. इस अवसर पर छ.ग.प्र. एमे. बॉक्सिंग मुख्य संरक्षक एवं महापौर नीरज पाल ने सभी मुक्केवाओं को मैडल की उम्मीद के साथ शुभकामने दी श्री. सी. एम्.ठाकुर मुख्य प्र) श्री. तरीराज कोषाध्यक्ष), वीरेंद्र यादव ( चेयर मेन अनुशाशन समिति) . पी. के. राय चेयरमैन सेलेक्शन समिति) कुलदीप सोनकर (उपाध्यक्ष अशोक राउत नंदू रामटेके (संयुक्त सचिव) सब उपस्थित पदाधिकारियों खिलाड़ियों को शुभकानाएं दी।


scroll to top