रायपुर 18 अक्टूबर 2024:- कोयला घोटाले मामले की आरोपी निलंबित महिला IAS रानू साहू ईडी कोर्ट में हुई पेश….ईडी ने DMF घोटाले मामले में दर्ज ECIR में किया गिरफ्तार…. ईडी ने 5 दिन यानी 22 अक्टूबर तक लिया कस्टोडियल रिमांड पर….DMF फंड घोटाले मामले में ईडी ने शुरू की है जांच….DMF घोटाले में बुधवार को ईडी ने माया वारियर के रूप में की थी पहली गिरफ्तार….
निलंबित IAS रानू साहू की मुश्किलें बढ़ीं, डीएमएफ घोटाले में ED ने 22 अक्टूबर तक लिया रिमांड पर कोयला घोटाले में पहले से ही जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें डीएमएफ (जिला खनिज निधि मद) घोटाले में पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है
गुरुवार शाम, रानू को जेल से कोर्ट में पेश किया गया, जबकि उन्हें बुधवार को अदालत में लाना था। लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं के चलते, विशेषकर हायपरटेंशन के कारण, वह उपस्थित नहीं हो सकीं
कोयला घोटाले में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उन्हें जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है।
रानू साहू पर डीएमएफ फंड के दुरुपयोग का आरोप
ईडी के विशेष लोक अभियोजक डॉ. सौरभ पांडेय ने बताया कि रानू साहू पर आरोप है कि उन्होंने कोरबा में 2021- 2022 और रायगढ़ में 2023 के दौरान कलेक्टर रहते हुए डीएमएफ फंड का दुरुपयोग किया और फर्जीवाड़ा किया। जांच के दौरान ईडी को इस संबंध में कई सबूत मिले हैं।
न्यायाधीश ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद रानू को 22 अक्टूबर तक पांच दिन की रिमांड मंजूर की है। कोर्ट ने यह भी तय किया है कि पूछताछ के दौरान रानू के परिवार और वकील एक दिन छोड़कर शाम 5.30 बजे उनसे मिल सकेंगे।
क्या है डीएमएफ फंड
जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) एक ट्रस्ट है, जो छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में गैर-लाभकारी संस्था के रूप में स्थापित है। इसका उद्देश्य खनन से प्रभावित व्यक्तियों और क्षेत्रों के हित में काम करना है। डीएमएफ को खनिकों के योगदान से वित्त पोषित किया जाता है, ताकि खनन गतिविधियों से प्रभावित समुदायों को सहायता और लाभ मिल सके।