भिलाई नगर 18 सितंबर 2024:- केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री श्री एच डी कुमार स्वामी से इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा ने मुलाकात कर कर्मचारियों की मांगों को रखा एवं इसका जल्द समाधान करने को कहा इंटक ने जिन मांगों को रखा वे है-

– 01 जनवरी 2017 से लंबित वेज रिवीजन को जल्द पूरा किया जाए एवं 39 महीने का एरियर का भुगतान जल्द किया जाए l
– ग्रेच्युटी पर से सीलिंग समाप्त किया जाए एवं पहले की भांति बिना सीलिंग के ग्रेच्युटी लागू किया जाए








– सेल कर्मचारियों के बोनस फार्मूला में परिवर्तन कर दुर्गा पूजा से पूर्व बोनस दिया जाए l
हायर पेंशन स्कीम के लिए ईपीएफओ रायपुर द्वारा अनावश्यक रोड़ा अटकाते हुए भिलाई के कर्मियों का हायर पेंशन रोका गया है l जबकि अन्य इस्पात संयंत्र के कर्मचारी को हायर पेंशन स्कीम का लाभ मिल रहा है l इस्पात मंत्रालय इसमें दखल देते हुए भिलाई के कर्मियों को भी हायर पेंशन स्कीम का लाभ दिलाए l
– भिलाई टाउनशिप को अवैध कब्जे से बचाने के लिए 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर को लाइसेंस पर दिया जाए l
– भिलाई इस्पात संयंत्र के अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की जल्द भर्ती की जाए




– डी -ग्रेड हुए नॉन टेक्निकल कर्मचारियों का भी ट्रेनिंग पीरियड जोड़ा जाए l
— टाउनशिप में बहुत जगह खाली है यहां पर सर्व सुविधायुक्त बड़े मैरिज हाल बनवाया जाए l ताकि कर्मचारियों को मांगलिक कार्यक्रमों के लिए टाउनशिप से दूर न जाना पड़े l
– फैरो स्क्रैप का निजीकरण बंद किया जाए एवं उसे सेल में समाहित किया जाए






इस्पात मंत्री ने यूनियन नेताओं की मांगों को सुनने के बाद सेल चेयर मैन एवं भिलाई प्रबंधन को इन मांगों को पूरा करने जल्द पहल करने को कहा जल्द पूरा करने के लिए कहा बैठक में सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश भिलाई के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बन दास गुप्ता ईडी पी एंड ए पवन कुमार सीजीएम पर्सनल संदीप माथुर एवं सीजीएम टाउनशिप उत्पल दत्त उपस्थित थे ….






