पन्ना मध्य प्रदेश 10 सितंबर 2024:- लीजिए, अब खून भी हिंदू-मुस्लिम का हो गया! तो क्या मरते हिंदू मरीजों को भी अब मुस्लिम का ख़ून नहीं चढ़ेगा? दरअसल, हिन्दू-मुस्लिम बँटवारे की राजनीति से जुड़ी एक बेहद खौफनाक तस्वीर मध्य प्रदेश में सामने आयी है। बिना कोई ठोस कारण बताये एक हिन्दू महिला को मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल ने कथित तौर पर मुस्लिम का खून चढ़ाने से मना कर दिया। आरोप है कि शिकायत के बावजूद मामले को ठंडे बस्ते में डालकर रफा-दफा कर दिया गया।
मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिला अस्पताल का है। जिले के अजय गढ़ निवासी पवन सोनकर अपनी बीमार मां को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। उपचार के चलते उन्हें खून की कमी हुई। डॉक्टरों ने खून की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सामने आया है कि अजय अपने एक मित्र को लेकर अस्पताल पहुंचे तो उन्हें यह कहकर बेरंग लौटा दिया गया कि हिन्दू को मुस्लिम का खून नहीं चढ़ पायेगा। पूरे घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ तो लोगों के कान खड़े हुए। स्थानीय मीडिया में मामला रिपोर्ट हुआ। चूंकि मीडिया स्थानीय और छिटपुट था, लिहाजा बात आयी गई हो गई।
वायरल वीडियो का पूरा वृतांत
कुल 46 सेकेंड के वायरल वीडियो में एक शख्स (पवन सोनकर, साथ खड़े डोनर की ओर इशारा कर) ब्लड बैंक मुलाजिम (श्री शर्मा) से पूछ रहा हैः-
शख्स: किस ने कहा है, इनका खून नहीं चढ़ेगा?
ब्लड बैंक मुलाजिम: हां-हां, हमने कहा है, वो है हिन्दू, ये मुसलमान।
शख्स: उससे क्या प्रॉब्लम है?
ब्लड बैंक मुलाजिम: प्रॉब्लम है ना, डोनर आते यहां पर हम लोगों की नौकरी का चक्कर होता है।
शख्स: लिखकर दे दीजिये, किसी भी मुस्लिम का खून हिन्दू को नहीं चढ़ेगा।
ब्लड बैंक मुलाजिमः (लिखकर देने के दबाव के बाद…कह रहा है), ‘नहीं मुस्लिम-हिन्दू की बात नहीं, डोनर वाली बात है।’
शख्स: जब डोनर देने को तैयार है तो फिर….(इस वाक्य पर…वीडियो खत्म हो जाता है)।🫵