अनाधिकृत विकास को नियमित कराने 65 आवेदन आये, सभी स्वीकृत, इससे लगभग ढाई करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा शासन को…. कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक

IMG-20221018-WA0783.jpg

दुर्ग 18 अक्टूबर 2022/ अनाधिकृत विकास के नियमितिकरण के आवेदनों पर आज कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में चर्चा हुई। बैठक में 65 प्रकरण रखे गये। सभी प्रकरणों को स्वीकृत किया गया और छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितिकरण( संशोधन) अधिनियम 2022 अंतर्गत स्वीकृत किया गया।

बैठक में एसपी डॉ अभिषेक पल्लव और अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई भी मौजूद रहीं। बैठक में 65 प्रकरणों में सभी को स्वीकृत किया गया और इनसे लगभग ढाई करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति शासन को होगी। बैठक में भिलाई निगम के 43 प्रकरण रखे गये और इनसे लगभग एक करोड़ 60 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई। इसमें 0 से 120 वर्गमीटर तक के 9 प्रकरण, 120 वर्गमीटर से अधिक के 18 प्रकरण तथा 16 प्रकरण वाणिज्यिक सम्मिलित हैं।

दुर्ग राजस्व अनुविभाग से 3 प्रकरणों से लगभग 32 लाख रुपए तथा अनुविभाग राजस्व धमधा से लगभग साढ़े सात लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई। रिसाली निगम से 10 ऐसे प्रकरण आये और नगर पंचायत अमलेश्वर से 2 प्रकरण आये। उल्लेखनीय है कि नागरिकों को सुविधा देने के लिए शासन ने इसी साल यह अधिनियम पारित किया हैहै


scroll to top