शराब पीकर घर के सामने गाली-गलौच करने वाले की हत्या…. शांत रहने की समझाइश देने पर नहीं माना तो सिर पर किया बोल्डर से वार…… थाना मोहननगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को किया गिरफ्तार…..

IMG-20241014-WA0480.jpg

दुर्ग 15 अक्टूबर 2024:-  मोहन नगर थाना क्षेत्र में बीती रात शराब के नशे में धुत्त एक युवक की बोल्डर से सिर पर वार कर हत्या हो गई। नशे में घर के सामने गाली-गलौच से मना करने पर युवक नहीं माना तो आरोपी ने सिर पर बोल्डर से वार कर दिया। मृतक की पहचान सिकोला भाठा मुखर्जी कालोनी दुर्ग निवासी योगेश सोना पिता भगवान सिंह ( 33 वर्ष ) के रूप में हुई है। मोहन नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।


थाना मोहननगर टीआई नवी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि रात्रि गश्त पेट्रोलिंग के दौरान 14 अक्टूबर के 2 बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली कि ठाकुर किराना दुकान के पास सिकोलाभाठा दुर्ग में एक अज्ञात की हत्या हो गई है। सूचना पर पेट्रोलिंग में तैनात अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति को कोई अज्ञात आरोपी द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दिया गया है। अज्ञात मृतक की पहचान करने रात्रि में क्षेत्र में पता किया गया तो मृतक की पहचान योगेश सोना पिता स्व भगवान सिंह ( 33 वर्ष ) निवासी सिकोला भाठा मुखर्जी कालोनी दुर्ग का होना पाया गया।

घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर दिया गया। जिस पर मामला हत्या से संबधित होने से एसपी जितेन्द्र शुक्ला द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देश दिया गया। एसपी निर्देश के परिपालन एवं एएसपी शहर अभिषेक झा, सीएसपी दुर्ग चिराग जैन, एवं डीएसपी क्राइम हेमप्रकाश नायक के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही रोहित कुमार ठाकुर निवासी सिकोला भाटा दुर्ग को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।

पुलिसिया पूछताछ में रोहित कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक योगेश सोना घटना दिनांक को घटनास्थल के पास शराब का सेवन कर गाली गलौच कर रहा था‌। रोहित कुमार ठाकुर द्वारा मना किया तो मृतक योगेश उसकी बातों को ध्यान नहीं दिया। जिससे आरोपी गुस्सा में लाकर वहीं रखे बोल्डर से सिर में वार कर हत्या करना स्वीकार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, सउनि राजेन्द्र देशमुख, आर. सुजीत पान, आर तारकेश्वर सिंह आर पुष्पेन्द्र दीवान, आर राजेश्वर साहू आर विनीत तिवारी का विशेष योगदान रहा।


scroll to top