रायपुर 3 अगस्त 2024;- 4 अगस्त 2024 को रिटायर हो रहे पुलिस के मुखिया अशोक जुनेजा को 6 महीने का एक्सटेंशन दे दिया गया है वह फरवरी 2025 तक डीजीपी के पद पर बने रहेंगे केंद्र सरकार के इस आदेश के बाद DGP की दौड़ में शामिल अरुण देव गौतम, हिमांशु गुप्ता, और एसआरपी कल्लुरी को अभी और करना पड़ेगा इंतजार, नवंबर 2023 में सेवानिवृत होने वाले अशोक जुनेजा पूर्व सरकार के आशीर्वाद से 4 अगस्त 2024 तक पुलिस परिवार के मुखिया के पद पर आसीन थे।
छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में अशोक जुनेजा पहले डीजीपी होंगे जिन्हें 6 महीने का एक्सटेंशन दिया जा रहा है अभी तक छत्तीसगढ़ में किसी भी डीजीपी को एक्सटेंशन नहीं दिया गया था पूर्व में दो चीफ सेक्रेटरी के एक्सटेंशन के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था किंतु उसे पर मुहर नहीं लग पाई थी।
छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने अशोक जुनेजा को 6 महीने का एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजो और इस प्रस्ताव पर 24 घंटे के भीतर केंद्र सरकार ने अपने मोहर लगाकर फरवरी 2025 तक उन्हें छत्तीसगढ़ के डीजीपी के पद पर बने रहने का आदेश जारी कर दिया जानकारों का कहना है कि फरवरी 2025 में छत्तीसगढ़ के पुलिस परिवार के मुखिया के रूप में एक नई शख्सियत का उदय होगा।
अभी डीजीपी की दौड़ में शामिल लोग फरवरी 2025 में इस दौड से बाहर हो जाएंगे जनवरी 2025 में डीपीसी होने के बाद पुलिस मुखिया के रूप में एक नए अधिकारी का नाम को हरी झंडी मिलेगी ऐसा चर्चाओं का दौड़ जारी है। Steel city on line ने पूर्व में ही इस आशय के समाचार प्रकाशित कर दिए थे कि डीजीपी अशोक जुनेजा को 6 महीने का एक्सटेंशन दिया जा रहा है पोर्टल के न्यूज़ पर हमेशा की तरह इस बार भी मुहर लगी है।