रायपुर 13 अक्टूबर 2024 :- छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा राज्य में साइबर अपराध एवं ऑनलाइन सुरक्षा के विषय में जागरूकता फैलाने के लिए 5 से 19 अक्टूबर, 2024 तक 15 दिवसीय “साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा” अभियान चलाया जा रहा है, साइबर जागरूकता पखवाड़ा में, दुर्ग पुलिस द्वारा “POLICE” मूल मंत्र P-पासवर्ड, O- ओटपी, L लिंक, 1 आईडेंटीफिकेशन, C-चैटिंग, E- इमरजेंसी दिया गया एवं हैशटैग “रहें जागरूक करें जागरूक” व “साइबर प्रहरी” एवं पुलिस गाडियों में 1930 के स्टीकर चिपकायें गये तथा “चाय पे चर्चा” नामक संवाद का अयोजन किया गया।
कोरबा पुलिस द्वारा “सजग कोरबा” अभियान की शुरूआत कर प्रतिदिन स्कूल कॉलेजों व आमजनों को मध्य पहुँचकर साइबर फ्रॉड, लोन एप्प, डिजिटल एरेस्ट, साइबर स्टॉकिंग, साइबर बूलिंग, फिसिंग सोशल मिडिया से होने वाले फ्रॉड व अन्य तरीकों से होने वाले साइबर अपराधों से बचने के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
रायपुर पुलिस द्वारा रेडियो चैनल 94.3FM के माध्यम से एवं सार्वजनिक स्थानों में डिजिटल होर्डिंग्स एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दुर्ग पुलिस द्वारा “POLICE” मूल मंत्र P-पासवर्ड, O- ओटपी, L लिंक, 1 आईडेंटीफिकेशन, C-चैटिंग, E- इमरजेंसी दिया गया एवं हैशटैग “रहें जागरूक करें जागरूक” व “साइबर प्रहरी” एवं पुलिस गाडियों में 1930 के स्टीकर चिपकायें गये तथा “चाय पे चर्चा” नामक संवाद का अयोजन किया गया। मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी द्वारा “साइबर रावण” का निर्माण किया गया है। जिला रायगढ़ द्वारा “साइबर-सुबह” हैशटैग चालु किया गया है जहाँ रोज साइबर संदेश प्रसारित किया जाता है,
नगर निगम आडिटोरियम में रायगढ़ पुलिस एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में साइबर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ती श्री प्रशांत मिश्रा एवं श्री ओपी चौधरी विधायक रायगढ़/वित्त मंत्री, छ.ग. शासन विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुये। रायगढ पुलिस द्वारा NRVS, JSW, BS प्लांट में एवं रायगढ़ पुलिस एवं हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन एवं आटो संघ द्वारा साइबर जागरूकता रैली निकालकर जनता को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया गया।
सुकमा एवं बस्तर पुलिस द्वारा हल्बी, हिंदी, गोडी में आडियों मैसेज के माध्यम से जन पहुँच वाले स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेमेतरा पुलिस द्वारा “साइबर रथ” रवाना कर जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया गया। राजनांदगांव पुलिस द्वारा “नवा-बिहान” अभियान का आयोजन, बिलासपुर पुलिस द्वारा “साइबर की पाठशाला”,
दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा “साइबर संगवारी रथ”, जिला सक्ति में “साइबर बड़ी”, जॉजगीर में “जन-चौपाल”, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा 06.10.2024 को देश के प्रतिष्ठित इनवेस्टीगेशन एजेंसियों के नामचीन “साइबर सलाहकार ईशान सिंन्हा” ने पाठशाला आयोजित कर डिजिटल हाउस अरेस्ट, के संबंध में जानकारी दी एवं साइबर अपराध के संबंध में जागरूक कराया, 08.10.2024 को “डिजिटल पैरेंटिंग एवं ऑनलाईन प्रेडेटर्स” के संबंध में जानकारी दी एवं “वृहद समाधान शिविर” का आयोजन, जिला कोंडागांव द्वारा “नुक्कड नाटक” के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
राज्य के समस्त जिलों द्वारा थाना क्षेत्रांर्गत दुर्गा पंडाल, धर्मिक स्थलों, गरबा स्थल, चौक-चौराहे, साप्ताहिक बाजार, स्कूल कॉलेजो, मेलों, ग्राम चौपाल इत्यादि स्थानों पर लगातार साइबर जागरूकता अभियान के माध्यम से साइबर अपराध संबंधित जानकारी जैसे ऑनलाईन खरीददारी, क्रेडिट/डेबिट कार्ड धोखाधड़ी, फर्जी कस्टमर केयर/टोल फ्री नंबर के माध्यम से फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, लोन फ्रॉड, सोशल मीडिया से होने वाले फ्रॉड इत्यादि आमजनों तक पहुंचाई जा रही है
साथ ही इससे के बचने के उपाय के संबंध में अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने, अनजान वीडियो कॉल स्वीकार न करने, मजबूत पासवर्ड बनाने, गोपनीय जानकारी साझा नहीं करने की जानकारी दिया जा रहा है। साइबर अपराध के शिकार होने पर 1930 एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने की जानकारी साझा किया जा रहा है।