भिलाई नगर 28 जून 2024: भिलाई सेक्टर-6 थाने का कुख्यात निगरानी बदमाश अमित जोश के घर पर बुलडोजर चला है। आरोपी ने अवैध कब्जा कर घर बनाया था। जिसपर बीएसपी के इंफोर्समेंट विभाग के अधिकारी और तोडू दस्ता ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर बुलडोजर चलाया और घर को जमीनदोज कर दिया। बीएसपी तोडू दस्ते की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।

टाउनशिप के ग्लोब चौक पर देर रात्रि मामले से विवाद पर युवकों पर गोली चलाने के मामले को लेकर सुर्खियों में बने फरार आरोपी अमित जोश के अवैध निर्माण पर आज बुलडोजर चला दिया गया। बदमाश अमित जोश ने बीएसपी टाउनशिप में सेक्टर 6 के 18 आवासों में अवैध कब्जा कर किराए पर दे रखा था। गोली कांड में आरोपी चिन्हित होने के बाद पुलिस अमित जोश की सरगर्मी से तलाश कर रही है। वहीं आज उसके कब्जे वाली आवास के अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया। बाकी के आवासों से भी कब्जेधारियों को खदेड़ने की कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान अमित जोश की बहन के सेक्टर पांच सड़क 13 क्वार्टर नंबर 01 ए मकान की तलाशी के दौरान पुलिस को लोडेड पिस्तौल मिलने से हडकंप मच गया बहन के निवास पर भी अवैध निर्माण को बीएसपी प्रबंधन की टीम ने तोड़ डाला। पुलिस ने अमित जोश की बहन के घर से


भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन विभाग जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए गोली कांड में शामिल आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है। गोलीकांड में शामिल आरोपी का घर टाउनशिप सेक्टर 6 ए मार्केट के समीप स्थित है। इस अवैध आवास को गिराने की कार्यवाही सुबह शुरू किया गया।











स्थल पर 100 से अधिक पुलिस कर्मचारी एवं प्रवर्तन विभाग बीएसपी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा टाउनशिप के सेक्टर 6 में उन अपराधियों के अवैध आवासों को खाली कराया जा रहा है, जो पिछले दिनों गोली कांड में शामिल थे। बीएसपी द्वारा इस तरह की कार्रवाई भिलाई में पहली बार की जा रही है। कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, भिलाई नगर के सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी भिलाई नगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार लहरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




आपको बता दें कि 25 व 26 जून की दरम्यानी रात्रि 1:20 बजे घटनास्थल सेक्टर 10 पुलिया के पास सेंट्रल एवेन्यू रोड में अमित जोश एवं उसके साथी सागर बांध उर्फ डांगी, अंकुर शर्मा एवं यशवंत नायडू के द्वारा विश्रामपुर निवासी रमनदीप व उसके दो दोस्त आदित्य सिंह एवं सुनील यादव पर फायर किया गया था। इस गोलीकांड में आदित्य सिंह एवं सुनील यादव को गोलियां लगी थी। इस घटना में शामिल दो आरोपियों में अंकुर शर्मा और यशवंत नायडू को भिलाई नगर पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया है।
जबकि अमित जोश एवं सागर बाग की तलाश की जा रही है। दोनों के फरार होने की स्थिति में आज पुलिस द्वारा बड़ा एक्शन लेते हुए घरों को गिराया गया है। जानकारी के अनुसार अमित जोश ने सेक्टर 6 सड़क 31 ब्लॉक 11 के सभी 17 मकान पर कब्जा कर उसे किराए पर दे रखा था

इतना ही नहीं खाली जमीन पर उसने अवैध निर्माण कर 40 लड़कों को किराए पर देकर उनसे मोटी रकम वसूल रहा था पुलिस की उपस्थिति में बीएसपी प्रबंधन में पूरे बिल्डिंग के अवैध कब्जे को खाली करवा कर अतिरिक्त बने सारे निर्माण को तोड़ डाला कर इस कार्रवाई के बाद बीएसपी प्रबंधन की टीम पुलिस के साथ सेक्टर 5 सड़क 13 क्वार्टर नंबर वन ए में अमित जोश द्वारा अपनी बहन के घर पर किए गए अवैध कब्जे को हटा दें पहुंची कार्यवाही के दौरान पुलिस को घर से एक लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ पुलिस और बीएसपी प्रबंधन की कार्रवाई इस समय जारी है।









