चौथी राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता 2024 का भिलाई में समापन हुआ.

IMG-20240331-WA1413.jpg

भिलाई नगर 31 मार्च 2024:- छत्तीसगढ़ के इस्पात नगरी भिलाई में चतुर्थ राष्ट्रीय योगा खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ.इस्पात नगरी भिलाई में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ व योग लंगर समिति भिलाई द्वारा आयोजित परम हंस सत्यांनंद सरस्वती के स्मृति में चतुर्थ सब जूनियर , जूनियर व सीनियर बालक व बालिका वर्ग में असम प्रदेश को ऑल ओवर चैंपियन शिप का ख़िताब मिला. वही तमिल नाड़ु को दूसरा स्थान मिला साथ ही दिल्ली को तीसरे स्थान पाकर संतोष करना पड़ा.

3 दिनों तक चलने वाले ,चौथी राष्ट्रीय योग खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सहित 11 राज्य की 250 खिलाड़ियों ने 6 विभिन्न आयु वर्ग में परम्पारिक योगा, कलात्मक योगा व लय बद्ध योगा का प्रदर्शन किया.

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य आतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक पवन कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र बछोर ने की.
इस अवसर पर बी एस पी के अधिशासी निदेशक पवन कुमार ने कहा कि भिलाई में आयोजित प्रतियोगिता का आज समापन हुआ है.
भिलाई जहा इस्पात का निर्माण करता है, आज राष्ट्रीय योग खेल प्रतियोगिता होने से एक पूरे देश भर में संदेश जायेगा. भिलाई में इस्पात निर्माण में देश के लिए ध्वजवाह्क बना है. आज योग खेल भी देश के लिए ध्वज वाहक बनेगा. आज से कई सदी पूर्व योग का महत्व ऋषि मुनियों ने इस योग परम्परा को आगे बढ़ाया है. आज पुरी दुनिया में भारत देश योग के माध्यम से एक सूत्र में जोड़ने का काम किया है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बी एस पी ऑफिसर्स एसोसियेशन अध्यक्ष नरेंद्र बन्छोर ने कहा कि खेलो में योग का खास महत्त्व है. मौजूदा समय मे खिलाडी अपनी एकाग्रता बढ़ाने और शारीरिक संतुलन को बेहतर बनाने के लिए योग सहारा लेते है. उन्होंने कहा कि आज योग में भारत देश एक विश्व योगगुरु बनने जा रहा है और इसी के माध्यम से भारत योग के जरिये एक सूत्र में बधाने का काम किया है.
भिलाई इस्पात संयंत्र ने हमेशा खेलों को बढ़ाने का प्रयास किया है और योग खेल को बढ़ावा देने के लिए हमेशा इस ओर कार्य करना है.
इस अवसर मुख्य आतिथि पवन कुमार ने राष्ट्रीय योग खेल में विजयी प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये. वही प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ योग बालक वर्ग में असम के शुभाशीष बाला और बालिका वर्ग में हेमामालिनी तमिलनाडु को खिताब देकर सम्मानित किया .

इस अवसर पर राष्ट्रीय योग खेल फेडरेशन के सरंक्षक डॉक्टर गोपाल जी, दिलीप मोहन्नती,मानव संसाधन अध्यक्ष निको ग्रुप रायपुर , छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ के महासचिव अजित पंडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ , केशव बन्छोर , सभापति नगर निगम रिसाली, सांसद प्रतिनिधि दीपक चंद्राकर, भिलाई योग लंगर समिति के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, पी के चौपड़ा, सदस्य भिलाई योग लंगर समिति भिलाई, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष हर्ष मंत्री, धर्मेंद्र भगत पार्षद नगर निगम रिसाली, जहीर अब्बास, पार्षद नगर निगम रिसाली के अलावा जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, खिलाडी गण मौजूद रहे.


scroll to top