सेल स्थापना दिवस के दिवस के अवसर पर बीएसपी के 729 कर्मचारी दीर्घ सेवा सम्मान से हुए सम्मानित

Long-Service-Award-4.jpg


भिलाई नगर 24 जनवरी 2023: सेल अपने स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। इस अवसर पर आज दिनांक 24 जनवरी को भिलाई इस्पात संयंत्र के 729 कर्मचारियों को दीर्घ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इस्पात भवन में आयोजित समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों को दीर्घ सेवा सम्मान प्रदान किया। इस वर्ष कंपनी में 25 साल की सेवा पूरी करने के लिए 56 कार्यपालक और 673 गैर कार्यपालक ने दीर्घ सेवा सम्मान प्राप्त किया।

अनिर्बान दासगुप्ता ने दीर्घ सेवा सम्मान प्राप्त करने वाले सभी कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कंपनी की बेहतरी के लिए आपके द्वारा दिये गये योगदान के प्रति हम आपके आभारी हैं, उन्होंने कहा कि आप सभी सक्षम हैं और कंपनी को आगे बढ़ा सकते हैं। आपने जब सेल ज्वाइन किया था उस वक्त आपके युवा दिनों की ऊर्जा व उत्साह को बनाए रखें । कंपनी को आप पर विश्वास है आप सभी अपने अपने क्षेत्र के लीडर हैं । कंपनी को आगे बढ़ाने में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस्पात उद्योग में नित नए परिवर्तन हो रहे हैं हमें अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती,कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (खदान एवं रावघाट) समीर स्वरूप तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ एम. रविन्द्रनाथ, सेफी चेयरमैन व ओए के अध्यक्ष एन. के. बंछोर तथा ओए के महासचिव परविंदर सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।


scroll to top