राजधानी रायपुर में थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत जोरा ओव्हरब्रीज के पास गांजा तस्करी करते 63 किलोग्राम गांजा के साथ तीन आरोपी रंगेहाथ पकड़े गये….

IMG-20240928-WA0650.jpg

रायपुर 28 सितंबर 2024:- 63 किलोग्राम गांजा तस्करी करते 03 आरोपी गिरफ्तार थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत जोरा ओव्हरब्रीज के पास गांजा तस्करी करते रंगेहाथ पकड़ा गया आरोपियों को।एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल एवं थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।आरोपियेां द्वारा गांजा को उड़ीसा से लाना है बताया गया।नाकेबंदी लगाकर पकड़ा गया आरोपियों को। आरोपियों के कब्जे से 63 किलोग्राम गांजा किया गया है जप्त।गांजा तस्करी में प्रयुक्त 01 नग चारपहिया वाहन को भी किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 15,50,000/- रूपये। प्रकरण में बैकएंड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस की, की जा रही है पतासाजी।

आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 627/24 धारा 20बी, 22सी एवं 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।इसी तारतम्य में  28.09.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत उद्योग भवन के पास एक व्यक्ति अपने पाास गांजा रखा है तथा बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम  संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन  अजय कुमा एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम  संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम कमलेश तेलाशी निवासी तेलीबांधा रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। गांजा के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा गांजा को महासमुंद से लाना बताने के साथ-साथ कुछ व्यक्ति गांजा तस्करी हेतु चारपहिया वाहन में गांजा लेकर रायपुर की ओर आ रहे है बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत जोरा ओव्हरब्रीज के पास नाकेबंदी किया गया तथा आरोपी कमलेश तेलाशी द्वारा बताये चारपहिया वाहन को आता देख उसका पीछा कर उसे पकड़ा गया। वाहन में 02 लोग सवार थे।

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अजय उईके एवं प्रमोद सिंह राजपूत निवासी महासमुंद का होना बताया गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाय गया। गांजा के संबंध में दोनो से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा गांजा को उड़ीसा से लाना है बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों आरोंपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से 63 किलोग्राम गांजा तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त 01 नग चारपहिया वाहन क्रमांक सी जी/06/जी एन/9661 जुमला कीमती लगभग 15,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 627/24 धारा 20बी, 22सी तथा 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण में बैकएंड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस की पतासाजी की जा रही ह

गिरफ्तार आरोपी

01. कमलेश तेलाशी पिता सेवक राम 24 साल निवासी देवार बस्ती सुभाष नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।

2. आजय कुमार पिता बालकृष्ण उईके  40 साल निवासी गंज पारा महासमुंद।

03. प्रमोद सिंह राजपूत पिता प्रताप सिंह राजपूत  25 साल निवासी गंज पारा महासमुंद।

कार्यवाही में निरीक्षक विनय बघेल थाना प्रभारी तेलीबांधा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. कृपा सिंधु पटेल, रविकांत पाण्डेय, सरफराज चिश्ती, नोहर देशमुख, महेन्द्र राजपूत, .म.प्र.आर. बसंती मौर्या, आर. राजेन्द्र तिवारी, केशव सिन्हा, दिलीप जांगड़े, बोधेन मिश्रा, प्रमोद बेहरा, सुरेश देशमुख तथा थाना तेलीबांधा से उनि श्रवण मिश्रा, सउनि के.आर. धु्रव, प्र.आर. तरूण यादव, रामनारायण पटेल तथा आर. संजय चंद्रवंशी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।


scroll to top