तेरहवीं नेशनल गतका चैम्पियनशिप 2025 का दूसरा दिन…पंजाब, हरियाणा व छत्तीसगढ़ के टीम की महिला खिलाड़ियों ने किया गतका का प्रदर्शन

भिलाई नगर 11 अक्टूबर 2025:- नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा तेरहवीं नेशनल गतका चेम्पियनशिप 2025 का आयोजन न्यू गतका स्पोर्टस एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सौजन्य से गुरुनानक स्कूल सेक्टर-6 में किया जा रहा है।

आज दूसरे दिन अलग-अलग राज्यों से आए गतका खिलाड़ी जिनकी संख्या 5 सौ से अधिक है। ने अपने-अपने गतका के प्रदर्शन को पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ी प्रदर्शित किए। इनके टेक्निकल रैफरी एवं ऑफिसियल कोच जिनकी संख्या 30 बताई जा रही है। जो इस गतका के प्रदर्शन को गुरुनानक स्कूल के मैदान में तीन ग्राउंड में गतका का प्रदर्शन हो रहा है।





कल शुभारंभ अवसर पर अलग-अलग राज्य के पुरुष खिलाड़ी जिसमें 14-,17,-19-,22 एवं 25 वर्ष के खिलाड़ियों ने गतका का प्रदर्शन किया और आज महिला खिलाड़ी गतका के प्रदर्शन को प्रदर्शित कर रही है।









आज हरियाणा, पंजाब एवं छत्तीसगढ़ के बीच गतका का प्रदर्शन हो रहा है। कल समापन अवसर पर फायनल रिजल्ट पर जीतने वाली टीम की घोषणा की जाएगी। गतका के दूसरे दिन बतौर अतिथि महापौर नीरज पाल, कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर आज शाम 5 बजे उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू के प्रयासों से संपन्न हो रहा है।





