विदाई की घड़ी में सेवाकाल याद कर भावुक हुए बीएसपी कर्मी…..इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में विदाई समारोह का आयोजन

Sector-6-Society-Vidai-Samaroh-2.jpeg

 भिलाई नगर 24 जून 2024:- भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान माह मई-2024 या उसके पूर्व सेवानिवृत हुए भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शाल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया।

शुरुआत में स्वागत भाषण देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने कहा कि सभी वरिष्ठ कर्मी हमेशा सोसाइटी के परिवार का हिस्सा रहेंगे और इनका बीएसपी व हमारी सोसाइटी के प्रति योगदान हमेशा रेखांकित होता रहेगा।


इन रिटायर कर्मियों में कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से प्रद्युम्न सिंह,मंतराम,अभय वसंत विभूति, मोहम्मद अय्यूब,देव प्रसाद साहू, देवधर साईं,एचपी टंडन,प्लांट गैरेज से एसके आजीबुन,एम.रामाराव, जनरल इस्टैब्लिशमेंट से राजेंद्र प्रसाद,ब्लास्ट फर्नेस से बहल सिंह, हरीश चंद्र सिंह,बार एंड राड मिल से संतोष कुमार,एसएमएस-2 से मदीना अली,राजीव माहुले,पीके नामदेव, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से अनिल कुमार अवस्थी,प्लेट मिल से कुंदन लाल,बीएनवी कृष्णा, इंस्ट्रूमेंटेशन से एसके केशकर.लोकेश कुमार,शिक्षा विभाग से महेश प्रसाद,स्टोर से संजय कुमार  मिश्रा,मेडिकल से एबीसंत कालाचूर, सरोज सिंह, रिफ्रैक्ट्रीज इंजीनियरिंग विभाग से सत्यनारायण,पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन से टिकेंद्र कुमार वर्मा, टेलीकम्यूनिकेशन से अरूण कुमार तिवारी,कंस्ट्रक्शन से आर राजू,

ऊर्जा प्रबंधन विभाग से अवध बीन मोहन लहरी,ट्रांसपोर्ट एंड डीजल आर्गनाइजेशन से मोहम्मद कुट्टी, डिप्टी नर्सिंग सिस्टर भारती श्रीवास्तव और एलडीसीपी से सीताराम शामिल हैं। कार्यक्रम को कुछ रिटायर कर्मियों में से एसके केशकर,संजय कुमार मिश्रा,हरिश्चंद सिंह और अरुण कुमार तिवारी ने भी संबोधित किया और सम्मान के प्रति आभार जताते हुए अपना सेवाकाल याद किया। इस दौरान सोसाइटी के पदाधिकारियों में धनंजय चतुर्वेदी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक एम. मुरलीधर ने और आभार प्रदर्शन जेके गहिने ने किया।


scroll to top