गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर सेक्टर 2 गणेश पंडाल परिसर में हादसा टैंकर चालक की संदिग्ध मौत…

IMG_20240906_235004.jpg

भिलाई नगर 06 सितंबर 2024:- गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर सेक्टर 2 गणेश पंडाल परिसर में एक हादसे में निजी टैंकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई मौत के सही करणों का पता पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है हादसा शुक्रवार की संध्या 4:30 बजे के करीब की बताई जाती है आयोजन समिति ने विद्युत करंट लगने की बात से इनकार किया है से पहले सेक्टर 2 गणेश पंडाल में बड़ा हादसा, बिजली का झटका लगने से टैंकर चालक की मौत…फिश टनल में पानी भरने मंगवाया गया था टैंकर…पानी वाले मोटर के पानी में फैला करेंट…हॉस्पिटल पंहुचने से पहले रास्ते में तोड़ा दम… सुपेला अस्पताल के मरचुरी में टैंकर चालक की शव रखी गई है शनिवार को पीएम होने के उपरांत  शव परिजनों को सौंप दी जायेगी।

सेक्टर-2 के गणेश पंडाल समिति द्वारा आयोजित मेले में दुबई की थीम पर फिश टनल के लिए पानी सप्लाई करने गए टैंकर चालक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मौत फिश टैंक में करंट आने की वजह से हुई। हालांकि समिति के लोगों ने इस प्रकार की घटना से इंकार किया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के सुपेला अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया है। पुलिस ने भी अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना शनिवार शाम करीब 4.30 बजे की बताई जा रही है। मृतक संतोष कुमार साहू (46 वर्ष) मटंग गाड़ाडीह का रहने वाला था। शुक्रवार को न्यू आजाद गणेश समिति की ओर से मेले में फिश टनल में टैंकर से पानी सप्लाई करने पहुंचा  टनल में पानी सप्लाई से पहले टनल में  मोटर लगाने के बाद टैंकर से पानी सप्लाई के दौरान  टैंकर चालक टैंकर के ऊपर खड़ा था।

इसी दौरान बिजली करंट का झटका लगने से टैंकर से नीचे गिर गया तत्काल्स सुपेला लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया अस्पताल पहुंचने से पहले ही दिन का चालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया आयोजन समिति ने हादसे पर विद्युत करंट लगने की बात को नकारा है फिलहाल पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है शनिवार को पीएम होगा समिति के पदाधिकारी ने हालांकि समिति के पदाधिकारी ने इस प्रकार की कोई घटना से इनकार किया है।


scroll to top