रायपुर, 22 जून 2024:- गौ तस्करी के शक में महानदी पुल पर हुई हत्याओं के इस कांड के 15 दिनों बाद एक आरोपी हर्ष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दर्जनों गौ रक्षकों की भीड़ ने हमला किया था। हर्ष को दुर्ग के बोरसी से गिरफ्तार किया गया।
7 जून की रात्रि मृतक चांद मियां पिता नौशाद खान 23 साल निवासी ग्राम लखनौती थाना गंगो सहारनपुर उ०प्र० अपने साथी सद्दाम खान एवं गुड्डू खान के साथ ट्रक सी जी/07/सी जी/3929 में सवार होकर ट्रक में मवेशी भरकर तीनों महासमुंद से आरंग रोड तरफ रांग साईड वाले रास्ते से जा रहे थे। इस दौरान कुछ लोग अपने वाहन से ट्रक का पीछा कर रहे थे। जिससे चांद मिया की मृत्यु हो गई तथा गुडडू खान व सद्दाम खान को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कि उपचार के दौरान गुडडू खान की उसी दिन और घायल सद्दाम खान 17 जून को दम तोड़ दिया था। इस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध दर्ज किया गया था। और एसआईटी गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
विशेष टीम का दावा है कि आरोपियों को चिन्हित किया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है। इनमें से एक आरोपी हर्ष मिश्रा को पकड़ा गया।
विशेष टीम का दावा है कि आरोपियों को चिन्हित किया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है। इनमें से एक आरोपी हर्ष मिश्रा को पकड़ा गया।
हर्ष मिश्रा पिता सुदेश मिश्रा 23 साल निवासी बैजनाथ पारा आर्य समाज मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली निवासी है। वह सद्दाम खान की मौत के बाद पकड़े जाने के डर से दुर्ग बोरसी स्थित अपने एक महिला मित्र के घर जाकर कमरे में बाहर से ताला लगाकर छिपा था, जिसे एसआईटी ने गिरफ्तार कर धारा 304, 308, 34 भादवि. के तहत ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।