रायपुर 7 जुलाई 2024:- आज देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। राजधानी में गायत्री नगर के रथ यात्रा कार्यक्रम में मौजूदा CM विष्णु देव साय और पूर्व CM भूपेश बघेल एक साथ दिखे। ये पहला मौका था जब किसी गैर सरकारी कार्यक्रम में दोनों एक साथ एक ही वक्त पर पहुंचे और साथ दिखाई दिए। दोनों नेता एक साथ जगन्नाथ प्रभु को मंदिर के गर्भगृह से लेकर आए और रथ पर पूजा भी की।
मंच पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी रहे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह पर्व ओडिशा के लिए जितना बड़ा उत्सव है, उतना ही छत्तीसगढ़ के लिए भी है। महाप्रभु जगन्नाथ की जितनी कृपा ओडिशा पर रही है, उतनी ही कृपा छत्तीसगढ़ पर रही है। मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि इस साल भी छत्तीसगढ़ में भरपूर फसल हो।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। राज्य के सीएम विष्णदेव साय और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहली बार एक साथ एक ही मंच पर दिखाई दिए। इसके फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया में इन फोटो को शेयर किया है। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है
जब दोनों नेता एक साथ किसी सार्वजनिक मंच पर दिखाई दिए। दरअसल,रविवार को देशभर में रथ यात्रा की धूम है। ऐसे में राजधानी रायपुर में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया गया था। इस मौके पर सीएम और पूर्व सीएम एक साथ दिखाई दिए। उनके साथ रायपुर सांसद बृजमोहनअग्रवाल और राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम भी मौजूद थे।