जांजगीर-चाम्पा जिले के अलग- अलग जगहों से 92 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 47 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाले 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा पुलिस की अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व ताबड़तोड कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जांजगीर-चाम्पा पुलिस द्वारा की जा रही है लगातार कार्यवाही
सभी आरोपियों के विरूद्व धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
थाना जांजगीर/शिवरीनारायण/बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
जांजगीर-चांपा 3 जुलाई 2025 :- पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, सीएसपी जांजगीर श्रीमती कविता ठाकुर, SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार, DSP प्रदीप कुमार सोरी के कुशल मार्गदर्शन जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व रेड कार्यवाही किया गया
जिसमें थाना जांजगीर क्षेत्र में आरोपी धीरज कुमार सारथी निवासी सारथी मोहल्ला के कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 15 पाव देशी प्लेन शराब थाना शिवरीनारायण क्षेत्र में आरोपी कुश कुमार नोनिया निवासी खरौदा, रोहित नोनिया निवासी खरौद दोनो के कब्जे से 25 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना बलौदा क्षेत्र में आरोपी आशिष तंबोली निवासी हलवाई चौक बलौदा के कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब



पुलिस सहायता केन्द्र राहौद क्षेत्र में आरोपी मलेच्छ राम साहू निवासी भवतरा के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला शराब किमती 12960/रू को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्व अलग-अलग अपराध धारा 34 (2) भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्व किया जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण, निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बलौदा, सउनि नरेन्द्र डिक्सेना, प्रआर. राजकुमार चन्द्रा थाना जांजगीर एवं सउनि जयनंदन मार्बल, प्रआर जगदीश रत्नाकर, आरक्षक राजेश कश्यप, विवेक ठाकुर, बेदराम पटेल पुलिस सहायता केन्द्र राहौद का सराहनीय योगदान रहा