रायपुर। 20 फरवरी 22 को थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत लोटस हॉस्पिटल पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, गांजा एवं चरस के साथ आरोपी तौकीर अहमद उर्फ बबलू, शेख महबूब एवं रवि नारायण दीप को रंगे हाथ पकड़ा गया । गिरफ्तार आरोपी शेख महबूब एवं रवि नारायण दीप है मूलत: उड़ीसा के निवासी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर मुख्य सरगना तापस कुमार एवं समीर कुमार के संबंध में हुआ खुलासा। आरोपी तापस कुमार है पुलिस का मोस्ट वाण्टेंड जिसे कई राज्यों की पुलिस कर रहीं है तलाश। नारकोटिक्स सेल एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया दोनों आरोपी को। छ.ग. राज्य की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही। नारकोटिक्स सेल की टीम द्वारा अंतर्राज्यीय नेटवर्क का किया गया खुलासा। नारकोटिक्स सेल की 05वीं बड़ी कार्यवाही।



आरोपी तापस परीदा भुवनेश्वर में स्वयं का श्रीराम मेडिकोज से दवाई दुकान का करता था संचालन जिसे विगत 02 वर्ष पूर्व से कर दिया है बंद। तापस परीदा वर्ष 2019 से अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाईयों का कर रहा है बिक्री व व्यवसाय। आरोपी तापस परीदा जहां से प्रतिबंधित दवाईयां प्राप्त करता है, उसकी भी की जा रहीं है जांच। अब तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी तापस परीदा द्वारा ही अवैध रूप से छ.ग. में किया जाता था प्रतिबंधित दवाईयोंं की सप्लाई व बिक्री। दोनों आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से रखें 5630 नग नाइट्रोसन(10)- 26,400 नग अल्फाजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, 3,100 नग पेंटाजोसिन गुलकन प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन, नगदी रकम 10,000/- रूपये तथा तस्करी में प्रयुक्त आई टेन कार क्रमांक ओ डी/19/एच/3393 एवं 02 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की बिक्री कीमत है लगभग 50,00,000/- रूपये। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 109/22 धारा 20बी, 21बी, 21सी नारकोटिक्स एक्ट तथा थाना मंदिर हसौद में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध। प्राप्त जानकारी के अनुसार उडीसा के रास्ते ही, छ.ग. में हो रहीं है प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व इंजेक्शन की सप्लाई। जांच में जो भी नाम सामने आएंगे उनके विरूद्ध भी की जाएगी कार्यवाही। पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा पूरी टीम को नगद 30,000/- रूपये ईनाम देने की, की गई है घोषणा।


नारकोटिक्स सेल की टीम ने 20 फरवरी 22 को सूचना के आधार थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत राजातालाब स्थित लोटस हॉस्पिटल के पास आरोपी तौकीर अहमद उर्फ बबलू पिता हफीज अहमद उम्र 30 साल निवासी बजरंग बली मंदिर रोड गोपाला जनरल स्टोर के पास राजातालाब थाना सिविल लाईन रायपुर, शेख महबूब पिता शेख अमीर उम्र 28 साल निवासी पठानगली जैपुर हैदराबाद लाईन थाना जैपुर जिला कोरापुट उड़ीसा, रवि नारायण दीप पिता गोपाल दीप उम्र 30 साल निवासी ग्राम पाइक माल जामशेक जिला बरगड़ उड़ीसा को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 15 किलो 500 ग्राम गांजा, 240 ग्राम चरस, 2400 नग नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, तस्करी में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/के वाय/0357 एवं 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 3,15,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 109/22 धारा 20बी, 21बी, 21सी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से इस काले व्यवसाय में संलिप्त लोगों के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपियों द्वारा उक्त पदार्थो को उड़ीसा निवासी तापस कुमार परीदा एवं समीर कुमार से लाना बताया गया। जिस पर तापस कुमार परीदा एवं समीर कुमार की पतासाजी करने पर दोनों की उपस्थिति उडीसा में होना पाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में निरीक्षक गिरीश तिवारी प्रभारी सायबर सेल के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम को उड़ीसा रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उड़ीसा पहुंचकर लगातार 02 दिनों तक कैम्प कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर ग्राहक बनकर उनसे संपर्क किया तथा उनको भरोसे में लिया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों का भरोस जीतने के पश्चात् उनसे टेबलेट क्रय करने हेतु बुलाया गया तथा टीम के एक सदस्य को जिसे ग्राहक बनाया गया था को भेजा गया तथा टीम के अन्य सदस्य आरोपियों को पकडऩे हेतु छिप गये। इसी दौरान आरोपियान अपनी कार में आकर टीम के सदस्य से बात कर रहे थे तभी अन्य सदस्यों द्वारा आरोपियों को पकड़ लिया गया।

दोनों आरोपियों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा छ.ग. सहित देश के कई राज्यों में अवैध रूप से लोगों को मांग के आधार पर अपने चारपहिया वाहन में घुम – घुम कर मादक पदार्थ एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट सहित इंजेक्शन बिक्री करना बताया गया। जिस पर आरोपियों के कार की तलाशी लेने पर कार में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं इंजेक्शन रखा होना पाया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से 5630 नग नाइट्रोसन(10), 26,400 नग अल्फाजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, 3,100 नग पेंटाजोसिन गुलकन प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन, नगदी रकम 10,000/- रूपये तथा तस्करी में प्रयुक्त आई टेन कार क्रमांक ओ डी/19/एच/3393 एवं 02 नग मोबाईल फोन जुमला बिक्री कीमत लगभग 50,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में दर्ज उक्त अपराध में अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – तापस कुमार परीदा पिता कैलाश चंद्र परीदा उम्र 30 साल निवासी जयगांव थाना बालीकुदा जिला जगतसिंहपुर उडीसा एवं समीर कुमार बरद पिता प्रफुल्ल कुमार उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरापंदुसर थाना ईतावरी जिला नयागढ़ उड़ीसा।
कार्यवाही में निरीक्षक गिरीश तिवारी प्रभारी सायबर सेल, सायबर सेल से प्र.आर. सरफराज चिश्ती, महेन्द्र सिंह राजपूत, अनुप मिश्रा, आर. राजिक खान, दिलीप जांगडे, प्रमोद बेहरा, संतोष सिन्हा, घनश्याम साहू तथा थाना सिविल लाईन से उपनिरीक्षक अजय झा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।





