
दुर्ग 19 जनवरी 2022 :- मालवीय नगर चौक में शंकर नाला नवनिर्माण की विसंगतियों के संदर्भ में ध्यान आकर्षण हेतु मालवीय नगर और दीपक नगर के नागरिकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आवेदन प्रेषित किया है। लोगों ने शंकर नाला पर बने पुलिया को तोडऩे से पहले स्टेशन रोड आवाजाही हेतु अस्थायी मार्ग निर्माण किए जाने की मांग रखी है।
मालवीय नगर तथा दीपक नगर निवासियों के ओर से वार्ड 23 की पार्षद श्रीमती मीना सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि मिनी माता चौक पुलगांव दुर्ग से नेहरू नगर बाई पास गुरुद्वारा तक के चौड़ीकारण व सौन्दयीकरण के कार्य में मालवीय नगर चौक के दोनों और 100-100 मीटर तक शंकर नाला के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य हेतु वर्तमान में पीडब्लूडी विभाग की ओर से सोशल मिडिया पर मालवीय नगर चौक पर स्थित शंकर नाले की पुलिया को तोडऩे के कारण रेलवे स्टेशन जाने के मुख्य मार्ग को कुछ माह हेतु अवरुद्ध करने का सन्देश प्रसारित किया जा रहा है।



मालवीय नगर चौक पर स्थित शंकर नाले के दोनों और तथा रोड के दोनों और ठेकदार के द्वारा जारी कार्य लगभग 6 माह का कार्य शेष तथा अव्यवस्थित है, इस समय शंकर नाले (मालवीय नगर चौक) पर स्थित पुलिया को तोडऩे पर रेलवे स्टेशन से दुर्ग (पद्मनाभपुर, विद्युत नगर, महाराजा चौक, पोटिया), सम्पूर्ण मिलाई, आदि को जोडऩे वाला मार्ग लम्बे समय के लिए अवस्द हो जायेगा ( उदाहरणार्थ मालवीय नगर चौक से पेट्रोल पम्प तक रास्ता डेढ वर्ष से एक मार्गी किया हुआ है, तथा मालवीय नगर चौक पर ट्रैफिक की व्यवस्था भी गत एक वर्ष से ध्वस्त हो राखी है। जिससे लाखों को रोजाना के आवागमन में नितांत असुविधा का सामना करना पड़ेगा। मालवीय नगर चौक स्थित शंकर नाले को दोनों तरफ क्रष्टष्ट कोलम बीम स्लैब की माध्यम से नाले पर चौड़ी कारण सिविल का कार्य कुछ हिस्से में किया जा चुका है।


निवेदन है कि आमजन मानस के रह रास्ते के आवागमन को सुनिचित करने हेतु बने हुये नाले के ऊपर जो सिविल कार्य हो चूका है उस पर से मालवीय नगर चौक से रेलवे स्टेशन जाने हेतु शंकर नाले पर स्थित पुलिया को तोडऩे के पूर्व ( मार्ग अवरुद्ध करने पूर्व) आने और जाने अस्थाई मार्ग का निर्माण कार्य अत्यंत नितांत आवश्यक ताकि आमजन मानस को असुविधा का सामना ना करना पड़े।

आमजन मानस की समस्यों का समय रहते निराकरण करना आपका दायित्व है निराकरण ना करने की स्थिति में आमजन मानस अरोषित हो सकता है और निर्माणधीन कार्य पर अवरोध उत्पन्न कर सकते है। आम जनता की समस्या के निदान हेतु वर्णित समस्त शेष अव्यवस्थित कार्यों के निपटारे के पश्चात् ही शंकर माले मालवीय नगर चौक पर पुलिया को तोड़कर नवनिर्माण करने का कष्ट करे जिससे जनता को कम से कम समय के लिए असुविधा का सामना करना पड़े। उपरोक्त वर्णित क्षेत्रों की जनता सदैव आपकी आभारी रहेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रेषित पत्र की प्रतिलिपि ताम्रध्वज साहू मंत्री लोक निर्माण विभाग, अरुण वोरा, विधायक दुर्ग शहर, धीरज बाकलीवाल महापौर नगर निगम दुर्ग, अमिताभ जैन, मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, जिला कलेक्टर दुर्ग , अशोक श्रीवास कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, दुर्ग को भी सौंपी गई है।






