के.एच.मेमोरियल स्कूल में 26 को ड्राइंग कॉम्पटीशन क्रिसमस कर्निवाल

8a03af.jpg


भिलाईनगर। के.एच.ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा 26 दिसंबर को ड्राइंग कॉम्पटीशन क्रिसमस कर्निवाल का आयोजन किया गया है। जवाहर नगर स्थित के एच मेमोरियल स्कूल में यह कॉम्पटीशन सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा। कॉम्पटीशन दो ग्रुप में रखा गया है। ए ग्रुप में 3 वर्ष से 5 वर्ष के स्टूडेंट तथा बी ग्रुप में 6 वर्ष से 10 वर्ष के स्टूडेंट भाग ले सकेंगे। इस कॉम्पटीशन में स्कूल स्टूडेंट ही भाग ले सकेंगे। स्टूडेंट्स को ड्राइंग शीट स्कूल की तरफ से दिया जाएगा। कलर, स्केच पेन, पेंसिल एवं अन्य सामग्री स्टूडेंट्स को लेकर आना होगा। कॉम्पटीशन में भाग लेने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर मोबाइल नंबर 93039 39017 पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।


scroll to top