साईं कॉलेज में पीजी स्टूडेंट्स के लिए CSIR NET- Preparation Strategy पर व्याख्यान माला का आयोजन, विद्यार्थियों ने उठाया लाभ

sai1.jpg

भिलाईनगर। साईं कॉलेज द्वारा Science Department and IQAC Cell, CSIR NET- Preparation Strategy विषय पर एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया । इस लेक्चर से कॉलेज के सभी पीजी स्टूडेंट्स लाभान्वित हुए।


गेस्ट स्पीकर के रूप में डॉ.शुभा दीवान जो कि सेंट थॉमस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है उपस्थित रही। डॉ.शुभा दीवान स्वयं नेट, सेट, गेट क्वालिफाइड है । वह पिछले 6 सालों से नेट की तैयारी के लिए कोचिंग संचालित कर रही हैं। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि हमेशा छात्र यह सोचते हैं कि नेट परीक्षा उत्तीर्ण करना मुश्किल है और उसका पाठ्यक्रम बहुत ज्यादा है, पर डॉ.शुभा दीवान ने यह बताया कि, हमें डायरेक्टेड या चैनेलाइज स्टडी करनी है । एक दिशा में आगे बढ़ते जाना है। पूरा का पूरा पाठ्यक्रम अगर हम नहीं पढ़ पा रहे हैं तो जितना हम ने तैयारी की है उसे बखूबी तैयार करें। उसमें से कोई भी चीज ना छोड़े और एग्जाम में माइनस मार्किंग से बचे तो हम निश्चित ही नेट एग्जाम आसानी से उत्तीर्ण कर सकते हैं।


उन्होंने छात्र छात्राओं को कुछ उदाहरण प्रश्नों के माध्यम से बताया कि सीएसआईआर नेट में कितने प्रश्न हल करके छात्र आसानी से क्वालीफाई कर सकता है। इस आयोजन की अध्यक्षता डिप्टी डायरेक्टर डॉ.ममता सिंह व प्राचार्य डॉ.डी.बी.तिवारी तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.सोनल खंडेलवाल, डीन, साइंस डिपार्टमेंट, साई कॉलेज, के द्वारा किया गया। डॉ.शुभा ने छात्रों को टिप्स और ट्रिक्स बताए जिसके द्वारा आसानी से प्रश्नों को समय के अंदर हल किया जा सकता है व नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की जा सकती है । कार्यक्रम के अंत में सुश्री सिद्धि जंघेल के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक गण व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम के संचालन में साइंस डिपार्टमेंट से डॉ.प्रतिभा गुमास्ता, डॉ.रूपा, श्रीमति शशि साहू व सुश्री सिद्धि जंघेल का प्रमुख योगदान रहा।


scroll to top