
भिलाईनगर। खुर्सीपार पुलिस की सक्रियता से टली बड़ी घटना, धारदार हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार। मुखबिर से सूचना मिली कि मुधारक हुसैन के घर के पास बापू नगर खुर्सीपार में एक व्यक्तिधारदार लेकर आने जाने लोगों को डरा धमका कर आतंकित कर रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी बी.एन. मीणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी मिलाई अपराध विश्वास चन्द्राकर के निर्देशन पर लगातार क्षेत्र में गुण्डा बदमाशों की जा रही है। इसी तारस्य में थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में सूचना मिलते ही खुसीपार पुलिस टीम एक्टिव हो तत्काल एक टीम उपनिरीक्षक बापू नगर पहुँचा जहाँ पर बदमाश पुलिस को देखकर और अधिक उम्र होकर चाकू लहराते हुए चिल्लाने लगा जिसे कड़ी मशक्कत से करा गया। आरोपी देवब पिता कोण्डे नीलकंठ उम्र 18 वर्ष 6 माह निवासी उडीया बस्ती बापू नगर मुबारक हुसैन के घर के पास खुर्सीपार के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 25.27 आम्म्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।



इसी तारतम्य में 9 दिसंबर को मुखबार से सूचना मिला कि जोन 03 शिव मंदिर मार्डन के पास खुर्सीपार में आदतन बदमाश परमेश्वर उर्फ डेफिनेट चापड लहराकर आने जाने लोगों को डरा धमका कर आतंकित कर रहा है की सूचना पर सहायक उप निरीक्षक लखन साहू हमराह जोन 03 मान पास पहुंचे जहा आरोपी गार्डन के अंदर कुकर भागने लगा आरोपी परमार उर्फ डेफिनेट पिता सीताराम उम्र 22 वर्ष निवासी जोन 3 खुसीपार को घेराबंदी कर कर लिया गया आरोपी के कब्जे से धारदार लोकापत जा किया गया है आरोपी के विरूद्ध धारा 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है।



उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खुर्सीपार दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, सहायक उप निरीक्षक लखन साहू आरक्षक आरतक अमन शर्मा हेमंत साहू सुभाष यादव की विशेष भूमिका रही। खुर्सीपार पुलिस क्षेत्र की आम जनता से अपील करती है कि ऐसे असमाजिक तत्वों के हरकतों को नजर अंदाज न करते हुए पुलिस को तत्काल सूचना देवे सभी गली, मोहल्लो, वार्डों में थाना क्षेत्र के बीट प्रभारी एवं अधिकारियों का मोबाईल नम्बर बैनर पोस्टर के माध्यम से फ्लैश किया गया है, जिसके माध्यम से सूचना दे सकते हैं गुण्डा बदमाश व असमाजिक प्रवृत्ति के लोगों पर खुर्सीपार पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगा।









