BSP आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन….. 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण….

IMG_20221120_222549.jpg


भिलाई नगर 20 नवंबर 2022:! आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई एवं हेल्थ इंश्योरेंश टी.पी.ए. ऑफ इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों, कार्मिकों एवं भिलाई नगर वासियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु रविवार 20 नवंबर. प्रातः 10ः30 बजे से 2.30 बजे तक प्रगति भवन सिविक सेंटर भिलाई में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के बारे में जनसमुदाय में जागरूकता फैलाना था।विदित हो कि आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई, द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों, कार्मिकों एवं भिलाईनगरवासियों हेतु समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।

पूर्व में 21.07.2019 एवं 15.12.2019 को भी प्रगति भवन सिविक सेंटर भिलाई में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर के आयोजन को ओए के सदस्यों द्वारा बहुत सराहना एवं समर्थन मिला था। विगत दो वर्षों में कोविड-19 महामारी के कारण यह शिविर नहीं कराया जा सका।इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर से डॉ. प्रणय अनिल जैन (कार्डियोलाजिस्ट), डॉ. साकेत अग्रवाल (गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट), डॉ. अंकित (आर्थोपेडिक), डॉ. पवन नगपुरे (यूरोलॉजिस्ट), डॉ. कासिम अली (जनरल मेडिसिन), डॉ. कमल (जनरल सर्जरी), डॉ. बबलेश माहावार (पेन क्लिनिक) एवं डॉ. विवेक माहावार (रेडियोलाजी आन्को) के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स तथा अपेक्स आई हॉस्पिटल एंड रेटिना सेंटर, दुर्ग से डॉ. सुयश नोएल अपनी सेवाएं दी। ये सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी तथा अपने शरीर को स्वस्थ रखने के उपाय भी बताए।
कार्यक्रम के प्रारंभ सभी विशेषज्ञ डाक्टरों का पुष्पगुच्छ से स्वागत से किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर सेफी के चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष श्री एन.के. बन्छोर एवं ओए महासचिव परविंदर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष एन.के. बन्छोर ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन जीवन पद्धति में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने आए लोगों से अनुरोध कि इस शिविर के चिकित्सकों द्वारा बताए गए जीवनदायिनी उपायों एवं सुझावों पर जरूर अमल करें। ओए महासचिव श्री परविंदर सिंह ने स्वास्थ्य शिविर में आए सभी चिकित्सकों का धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम में अपनी सेवाएं देने का अनुरोध किया।
300 से ज्यादा लोगों ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया एवं इस स्वास्थ्यवर्धक शिविर की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए ओए-बीएसपी के पदाधिकारियों से भविष्य में इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने हेतु अनुरोध किया

।कार्यक्रम के सफल आयोजन में ओए महासचिव परविंदर सिंह, हेल्थ इंश्योरेंश टी.पी.ए. ऑफ इंडिया लिमिटेड के चेतन शर्मा तथा रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर के को-आर्डिनेटर श्री विवेक सिंह एवं अभिषेक का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम के अंत में सभी चिकित्सकों को ओए-बीएसपी की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन ओए उपाध्यक्ष निखिल पेठे ने किया।कार्यक्रम में ओए की ओर से सेफी नामिनी अजय कुमार, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सचिव द्वय रेमी थॉमस अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष निखिल पेठे, उपाध्यक्ष माइंस वेणुगोपाल देवांगन, जोनल प्रतिनिधि – टी. सत्यपाल, डी.पी.एस. बरार, हरमोहन लाल सोनवानी, मयंक गोयल सहित पूर्व महासचिव के.के. यादव तथा बड़ी संख्या में अधिकारीगण एवं भिलाई नगरवासी उपस्थित थे।


scroll to top