शादीशुदा महिला की अविवाहित प्रेमी ने चाकू से घोपकर की हत्या… पैसे का लेन देन बना हत्या का कारण… आरोपी युवक भिलाई का रहवासी…

IMG_20230215_190052.jpg

रायपुर 15 फरवरी 2023:! राजधानी में शादीशुदा महिला की सुबह-सुबह गले पर चाकू से घोपकर अविवाहित प्रेमी ने हत्या कर दी आरोपी इस्पात नगरी भिलाई के सूर्या बिहार के समीप रहवासी है सूचना पर से गुढ़ियारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को भागने के पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार लेनदेन के विवाद पर से आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है घटना के समय महिला का पति नारायणपुर बस्तर बाजार में सामान बेचने गया था उसकी बेटियां उत्तर प्रदेश में रहती हैं जिसमें से एक की विवाह हो चुका है गुढ़ियारी के थाना प्रभारी निरीक्षक एलेग्जेंडर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है फिलहाल पूछताछ में महिला और आरोपी के बीच पैसे का लेन दे दी हत्या का प्रमुख कारण बताएं है।

राजधानी में 42 वर्षीय शादीशुदा महिला को उसके 22 वर्षीय प्रेमी ने रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद चाकू से घोपकर पकर हत्या कर दी है. वारदात के समय महिला का पति घर से बाहर गया हुआ था और घर पर कोई नहीं था. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के मुर्रा भट्ठी लोधीपारा में बुधवार की सुबह हुई है. आपको बता दें कि 42 वर्षीय महिला इमराना अपने पति के साथ रहती थी. उसके दो बच्चे भी हैं. उसका पति सुबह काम पर चला गया. इसी बीच आरोपी मोहम्मद सुल्तान उसके घर पहुंचा. बताया जा रहा है कि दोनों एक बिरयानी सेंटर में एक साथ काम करते थे, जिससे उनकी पहचान हुई. फिर 42 वर्षीय शादीशुदा महिला 22 वर्षीय अविवाहित युवक सुल्तान के साथ प्रेम करने लगी. इसी बीच कुछ पैसे सुल्तान ने इमराना को रखने के लिए दिए थे. इसी रकम को लेकर बुधवार की सुबह उनके बीच विवाद हुआ.

इसी बीच आरोपी सुल्तान ने इमराना चाकू खोपकर मार डाला . जब आसपास के लोगों को इस वारदात का पता चला तो उनकी भीड़ जुट गई. उन्होंने गुढ़ियारी पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल का मुआयना करने लगी.

तब आसपास के लोगों ने आरोपी सुल्तान पर शक जताया. तब पुलिस ने पतासाजी कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. उससे अभी भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही ये पता करने की कोशिश कर रही है कि साधारण रकम को लेकर ही हुए विवाद के बाद उसने इतनी बड़ी घटना को क्यों अंजाम दिया. विवाद का कारण कुछ और तो नहीं है. इसके साथ ही इमराना के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भिजवा दिया गया


scroll to top