जांजगीर चांपा 1 जून 2023 : सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा अपने कक्ष में सेवानिवृत्त होने पर दी गई ससम्मान विदाई 31 मई 2023 को को प्रधान आरक्षक राम इकबाल सिंह पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी के उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया

जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम इकबाल सिंह जो 14.08.1980 को पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे जो बिलासपुर, जांजगीर-चाम्पा एवं अन्य जिलों में सेवा करते हुए 31.05.23 को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर जिला पुलिस कार्यालय जांजगीर चाम्पा में विदाई समारोह आयोजित किया गया।



आयोजित विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रधान आरक्षक के 42 वर्षीय सेवा काल का वर्णन करते हुए श्री राम इकबाल सिंह को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा विभाग में किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए आने वाले समय में उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई।