रायपुर 22 सितंबर 2023 :- छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है जिसमें अहिवारा के साथ-साथ रायपुर रायपुर पश्चिम व उत्तर के अलावा कसडोल राजनंदगांव पंडरिया डोंगरगांव बसना बलोदा बाजार धरसीवा कोंडागांव डोंगरगढ़ बेल्थरा कसडोल अकलतरा जगदलपुर अंबिकापुर खल्लारी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है जो कुछ इस प्रकार से है छत्तीसगढ़ शिवसेना द्वारा जारी 20 सदस्यों की सूची में शिवसेना प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के अलावा मधुकर पांडेय, संतोष शुक्ला,रेशम लाल जांगड़े, के हस्ताक्षर है

