दुर्ग 5 दिसंबर 2023 :- महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड निवासी कोरियर असीम दास के पिता सुशील दास पिता कोडीदास (62) ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। अण्डां पुलिस ने सुशील दास का शव मंगलवार को अछोटी गांव के समीप बाड़े के कुएं से बरामद किया है।

सुशील दास 3 दिसंबर रविवार की रात्रि 11:00 बजे के करीब घर से निकला था नशे का आदि सुशील दास ने आत्महत्या क्यों की यह फिलहाल जांच का मुद्दा है किसी भी प्रकार का सुसाइडल नोट पुलिस को नहीं मिला है असीम दास के भाई ने पिता के शव को भिलाई से आकर अपने कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया मामला अंडा थाना क्षेत्र का है।




जानकारी के मुताबिक सुशील दास 5 साल से अछोटी में चौकीदार था और रूपेश गौतम के बिजली कारखाना में चौकीदारी का काम करता था । रविवार की रात 11:00 बजे के करीब हुए अपने कमरे से निकलकर बाहर गया रात्रि में नाम लौटने पर उसकी तलाश प्रारंभ की गई नहीं मिलने पर सुबह अंडा पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई मंगलवार की सुबह और अछोटी गांव में मृतक सुशील दास के घर से 300 मीटर दूर एक बाड़े के कुआं में लास्ट तैरते हुए पाई गई।

सूचना पर से पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाला पोस्टमार्टम के उपरांत 100 को परिजनों को सौंप दिया गया वसीम दास के छोटे भाई ने पिता की लाश को अपनी कब्जे में लिया मृतक की पत्नी का पूर्व में ही देहांत हो चुका है मृतक 5 साल से रूपेश गौतम के बिजली कारखाना में चौकीदारी के पद पर तैनात है और लंबे समय से उसका भिलाई आना-जाना नहीं है परिवार वालों से भी उसकी दूरी है फिलहाल आत्महत्या के करणो का पता नहीं चल पाया है



पुलिस मामले की विवेचना में लगी हुई है अंडा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला ने बताया कि इस मामले में किसी भी प्रकार का सुसाइडल नोट नहीं मिला है पूछताछ में जानकारी मिली है कि मृतक नशे का आदी था जिस समय घर से निकला उसे समय भी उसने शराब का सेवन किया हुआ था फिलहाल मामला आत्महत्या का है या दुर्घटना का यह कहना अभी संभव नहीं है पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया है मामले की विवेचना की जा रही है






