छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने नागरिक उड्डयन मंत्री  के. राम मोहन नायडू को जारी किया Show Cause नोटिस : महाकुंभ की आड़ में लूट/ डकैती क्यों नहीं रोक रही सरकार…

IMG-20250206-WA0968.jpg

रायपुर 06 फरवरी 2025:- छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने नागरिक उड्डयन मंत्री श्री के राम मोहन नायडू को जारी किया Show Cause नोटिस : महाकुंभ की आड़ में लूट/ डकैती क्यों नहीं रोक रही सरकार

जारी की चार मांगे –
1) सभी एयरलाइंस के टैरिफ़ 3 महीने पहले के एल्गोरिदम (ALGORITHM) के हिसाब से किया जाये।

2) श्री फ़ैज़ अहमद किदवई डायरेक्टर जनरल, DGCA को तुरंत बर्खास्त किया जाये।

3) जिन यात्रियों से विगत 1 महीने में ओवरचार्ज किया गया है उनको 7 दिनों के भीतर पैसे वापस किए जायें।

4) इस पूरे महाकुंभ के दौरान दोषी एयरलाइंस पर ₹ 5000 करोड़ का जुर्माना किया जाये और जुर्माने की राशि से नये एयरपोर्ट का निर्माण किया जाये।

छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने किया विनम्र अनुरोध –
अपनी पीड़ा तथा टिकट की कॉपी ईमेल पर साझा करें —
ईमेल आईडी है —
chhatisgarhcivilsociety@gmail.com

छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने किया वादा- “हम एयरलाइंस से लूट की राशि वापस दिलाएंगे”

7 दिनो के कठोर कदम उठाएं एवं कार्रवाई से अवगत कारण अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी


scroll to top