बलौदाबाजार-भाटापारा 04 मार्च 2025:- चोरी का मुख्य आरोपी अजय राठौर गोवा के समुद्री बीच से गिरफ्तार…. जिला बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अंतरजिला गैंग के 08 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार ,गैंग द्वारा सिंडिकेट के रूप में चोरी की घटनाओं को दिया गया अंजामअंतर जिला गैंग द्वारा सिलसिलेवार की गई 13 चोरियां गैंग में एक आरोपी अजय राठौर करता था चोरी, 05 आरोपी माल खपाने एवं 02 आरोपी है, खरीददार।

अंतर जिला गैंग द्वारा रायपुर एवं भाटापारा में चोरी की घटनाओं को देता था अंजाम आरोपियों से सोने-चांदी के जेवर, 03 नग मोटर सायकल एवं नगदी ₹55,000 सहित कुल ₹12,50,000 का चोरी का सामान बरामद करने में मिली सफलता





पिछले कुछ समय से भाटापारा शहर के अलग-अगल क्षेत्रों में मकानों में चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट प्राप्त हो रही थी। जिन पर थाना भाटापारा शहर में चोरी नकबजनी का अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया था। मामलो में माल मुल्जिम के पतासाजी हेतु थाना भाटापारा शहर एवं सायबर सेल से विशेष टीम गठित किया गया था। मामलो में दौरान विवेचना के ज्ञात हुआ की मामले का संदेही गोवा क्षेत्र में उपस्थित है। जिस पर विशेष टीम को कार्यवाही हेतु गोवा रवाना किया था। जहां उक्त टीम के द्वारा एक संदेही की पहचान कर पकड़ा गया, जिससे पुछताछ करने पर उसने अपना नाम अजय राठौर निवासी शक्ति वार्ड भाटापारा शहर का होना बताया, उसने पिछले दो माह में भाटापारा के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया हैं।
आरोपी से विस्तृत पुछताछ करने पर माह जनवरी एवं फरवरी में भाटापारा शहर अंतर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, संजय वार्ड, परशुराम वार्ड, लखन कालोनी, हथनीपारा, कल्याण सागर, कृष्णानगर, सिंधी मोहल्ला, संजय वार्ड के सुने मकान में ताला तोड कर चोरी करना एवं नेहरू वार्ड, सिंधी मोहल्ला सर्कस मैदान से स्कूटी और हेमु कल्याणी वार्ड से मोटर सायकल की चोरी करना स्वीकार किया गया। पुछताछ पर आरोपी अजय राठौर ने बताया की उसके द्वारा चोरी किये हुए समान को अपने एक अन्य फरार सांथी के माध्यम से खपाने के उद्देश्य से रायपुर में सामानो की बिक्री करता था।


आरोपी ने यह भी बताया की उसके द्वारा संजय वार्ड से चोरी किये हुए सामान 03 नग सोने का हार, कान का टाप, एक जोडी चांदी का पायल को अपने परिचित अनिकेत रगडे निवासी आमानाका रायपुर को विक्रय करने के उद्देश्य से दिया था, जिसमें से अनिकेत रगडे ने एक नग मंगलसूत्र को राजनांदगांव निवासी मोहित स्वामी को दिया, जिसने चोरी किये हुए मंगलसूत्र को प्रकाश जैन निवासी इंदिरा नगर राजनांदगांव को विक्रय किया था। मामले में चोरी के समान की बिक्री में सहयोग करने वाले आरोपी अनिकेत रगडे के कब्जे से 02 नग सोने का हार, एक जोडी चांदी का पायल, एक नग झुमका, एक नग टाप, एवं नगदी रकम ₹50,000 कुल किमती ₹5,05,000 बरामद किया गया हैं।
प्रकरण के अनुसंधान में चोरी का सामान बिक्री करने वाले आरोपी मोहित स्वामी के कब्जे से चुराई हुई संपत्ति बेच कर प्राप्त राशि ₹2000 का सामान एवं आरोपी प्रकाश जैन के कब्जे से एक नग मंगलसूत्र किमती ₹1,90,000 को बरामद कर जप्त किया गया हैं। मामले में आरोपी ’अजय राठौर से चोरी से नगदी रकम ₹11000 एवं 03 नग मोटर सायकल क्र. CG22 7350, क्रमांक CG22 AC 4495, एवं सोल्ड स्कूटी जो आरोपी द्वारा चोरी की घटना अंजाम देने के पश्चात लावारिस हालत में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छोडा गया था, कुल किमती ₹1,50,000 बरामद कर जप्त किया’ गया हैं। इस प्रकार मामले में चारो आरोपियो के कब्जे से कुल ₹9,08,000 की सम्पत्ति की बरामदगी करने में सफलता मिली हैं।
मामले में आरोपी ने चोरी से प्राप्त मशरूका को खपत करने हेतु अपने अन्य आरोपियों के बारे में भी बताया हैं, प्रकरण के विवेचना क्रम मे परिस्थिति जन्य साक्ष्य एवं गहन पूछताछ के आधार पर प्रकरण मे शामिल 04 अन्य आरोपियो को हिरासत मे लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा गिरफ्तार आरोपी अजय राठौर से चोरी का सामान लेना एवं उनसे खपाने मे आरोपी का सहायता करना स्वीकार किया गया। प्रकरण मे आरोपी ज्योति राम गोरे उर्फ बाबू भाई से सोने के बिस्किट 06 ग्राम कीमती ₹52500, सोने के बिस्किट 19 ग्राम कीमती ₹1,60,000, चांदी का डल्ला 350 ग्राम कीमती ₹16000 एवं नगदी ₹3500 सहित कुल ₹2,38,000 कीमत मुल्य का सामान बरामद किया गया। प्रकरण मे पुलिस द्वारा अब तक कुल 08 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में पकड़े गए सभी आरोपी एक पेशेवर गैंग, सिंडिकेट के रूप में चोरी की सिलसिलेवार घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, जिसमें चोरी करने वाला मुख्य आरोपी अजय राठौर है, गैंग के 05 सदस्य चोरी का माल खपाने का काम करते हैं एवं 02 सदस्य चोरी का माल खरीदारी करने का काम करते है।
बरामद सामग्रियो का विवरण
- आरोपी अकिनेत रगडे उर्फ गोलू से दो नग सोने का हार, एक जोडी चांदी का पायल, एक नग झुमका, एक नग टाप, एवं नगदी रकम ₹50,000 कुल किमती ₹5,05,000
- प्रकाश जैन से एक सोने का मंगलसूत्र, किमती ₹1,90,000
- अजय राठौर से नगदी रकम ₹11,000 एवं 03 नग मोटर सायकल आरोपी द्वारा घटना पश्चात लावारिस हालत में छोडने के पश्चात बरामद किमती ₹1,50,000
- मोहित स्वामी से ₹2000 रूपये नगद
- ज्योति गोरे से सोने का बिस्किट 06 ग्राम कीमती ₹52,500, सोने का बिस्किट 19 ग्राम कीमती ₹1,66,000, चांदी का डल्ला कीमती ₹16,000 कुल कीमती ₹2,34,500
- डी. संतोष राव से नगदी रकम ₹3500
आरोपियों से कुल ₹12,50,000 का चोरी का सामान बरामद करने में मिली सफलता




आरोपियो के नामः-
- अजय राठौर उम्र.27 साल निवासी शक्ति वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
- अनिकेत रगडे उम्र.25 साल निवासी आमापारा निगम कालोनी थाना आजाद चौक रायपुर
- मोहित स्वामी उम्र 26 साल निवासी स्टेशन पारा राजनांदगांव थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव
- प्रकाश जैन उम्र.47 साल निवासी इंदिरा नगर राजनांदगांव थाना बसन्तपुर जिला राजनांदगांव
- डी. संतोष राव उम्र 43 साल निवासी स्टेशन वार्ड सर्कस मैदान भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा
- अजीत नाडार उम्र 35 साल निवासी रामनगर, गोपाल नगर गली नम्बर 04 रायपुर थाना गुढियारी
- रितेश केसरवानी उम्र 51 साल निवासी संजय नगर राधा कृष्ण मंदिर के पास थाना टिकरापारा रायपुर
- ज्योति गोरे उर्फ बाबू भाई उम्र 47 साल निवासी ब्राह्मण पारा कंकाली तालाब के पास रायपुर


