राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में विभिन्न आयोजन

IMG-20250305-WA1617.jpg

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में विभिन्न आयोजन

भिलाई नगर 06 मार्च 2025:- नेशनल साइंस डे के उपलक्ष में साईं कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में डिपार्मेंट आफ साइंस, माइक्रोबायोलॉजी समिति व सिद्धाचलम लेबोरेटरी के संयुक्त तत्वाधान में क्विज कंपटीशन, पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन और मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज के 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

कार्यक्रम के शुरुआत में क्विज कंपटीशन हुआ जिसमें 50 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया एवं स्क्रीनिंग के बाद 8 छात्रों की चार टीम बनाई गई उन टीमों के साथ फिर ऑडियो विजुअल राउंड व बजर राउंड खेला गया ।जिसमें से मानव और टीम ने प्रथम स्थान अर्जित किया व निकिता एंड टीम ने द्वितीय स्थान अर्जित किया ।


क्विज कंपटीशन के उपरांत पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान बीसीए सेकंड सेमेस्टर के धर्मेंद्र ने हासिल किया । कार्यक्रम के अंत में मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने 30 स्टैटिक एवं वर्किंग मॉडल बनाएं एवं प्रदर्शित किए ।

सिद्धचलम लैब रायपुर की डायरेक्टर डॉ भावना जैन इस अवसर पर उपस्थित रही । कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ ममता सिंह डिप्टी डायरेक्टर साईं कॉलेज एवं प्रिंसिपल डॉ डी बी तिवारी ने किया। विज्ञान विभाग के सभी प्राध्यापकगण इस अवसर पर उपस्थित रहे ।


scroll to top