दुर्ग 07 अप्रैल 2025:- रविवार रामनवमी के दिन कन्याभोज के लिए निकली 6 साल की बच्ची का शव कार से बरामद, आकोशित लोगों ने संदेही के घर लगायी आग, परिजनों का आरोप -बच्ची के साथ रेप के बाद की गयी हत्या, जांच में जुटी पुलिस बच्ची का इस समय पोस्टमार्टम किया जा रहा है पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी फिलहाल कुछ भी कहना जल्दी बाजी होगी पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है मोहन नगर थाना क्षेत्र में जिले के सभी थाना प्रभारी को कानून व्यवस्था के मध्य नजर पुलिस बल के साथ बुला लिया गया है बच्ची के मोहल्ले में भी पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है।

मोहन नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 6 साल की एक मासूम बच्ची का शव एक कार के अंदर बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले को हत्या की आशंका के नजरिए से देखना शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार बच्ची के साथ अनहोनी घटना हुई है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो जाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।

रामनवमी की रात्रि 8.30 बजे बच्ची की लाश पड़ोस में रहने वाले युवक की कार की डिक्की से मिली। बच्ची की हत्या और दुष्कर्म की आशंका के चलते गुस्साई भीड़ ने संदेही युवक के घर में आधी रात आग लगा दिया और जमकर तोडफ़ोड़ की। स्थिति बिगड़ता देख मौके पर एसपी जितेंद्र शुक्ला और एएसपी सुखनंदन राठौर पहुंचे। बल की तैनात करते हुए किसी तरह आक्रोशित भीड़ को शांत कराया गया।

बच्ची के शरीर पर चोट के निशान
बच्ची के परिजनों ने बताया की बच्ची के शरीर पर चोट के निशान है। उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट है। गर्दन, होंठ और चेहरे पर नाखून से नोचने के निशान है। बच्ची के शरीर पर जगह-जगह दागने के भी निशान है।
कार में लाश दिनभर तलाश के बावजूद मासूम का पता नहीं चला। शाम को बच्ची की लाश घर के पास खड़ी एक कार में मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को दुर्ग जिला अस्पताल भेजा, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्ची की दादी के मुताबिक उन्होंने युवक को दिन में कार के आसपास घूमते देखा था।
मरच्युरी के बाहर लोगों की भीड़
सोमवार सुबह बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग जिला अस्पताल के मरच्यूरी में लाया गया है। जिसके बाद बड़ी संख्या में बच्ची के परिजनों और मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोग सिर्फ और सिर्फ फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं।
पुलिस कप्तान जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है बच्ची के साथ कुछ अनहोनी हुई है आरोपी कोई भी हो उसे नहीं बक्शा जायेगा पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।




