छत्तीसगढ़ राज्य सेवानिवृत पुलिस अधिकारी कल्याण एसोसिएशन ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया कायराना हरकत, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

भिलाई नगर 23 अप्रैल 2025 :- छत्तीसगढ़ राज्य सेवानिवृत पुलिस अधिकारी कल्याण एसोसिएशन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को बेहद कायराना हरकत बताते हुए इसकी कड़ी निन्दा की और इस हमले में मारे गए लोगों की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। एसोसिएशन ने कहा कि समूचा देश मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी बी एस ठाकुर व संरक्षक आर पी शर्मा व एसोसिएशन के सदस्यों ने रायपुर के व्यापारी श्री दिनेश मिरानिया के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त कर ईश्वर से मृतात्मा की सद्गति एवं परिजनों को इस विकट परिस्थिति में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की गई है।