हॉर्स राइडिंग ट्रैक निर्माण के टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की आशंका…. ललित मोहन….. कलेक्टर से शिकायत के बाद निगम ने फिर से आमंत्रित किया टेंडर….. संदिग्ध अनुभव प्रमाण पत्र पर खोला गया था टेंडर…..

IMG_20240916_201615.jpg

हॉर्स राइडिंग ट्रैक निर्माण के टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की आशंका 00 कलेक्टर से शिकायत के बाद निगम ने फिर से आमंत्रित किया टेंडर 00 संदिग्ध अनुभव प्रमाण पत्र पर खोला गया था टेंडर

भिलाई नगर 29 मई 2025:- पूर्व पार्षद वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन ने कहा कि नगर निगम भिलाई द्वारा प्रियदर्शनी परिसर में हॉर्स राइडिंग ट्रेक निर्माण के लिए लगभग एक करोड़ की लागत का टेंडर निकाला गया था जिसमें चाहते ठेकेदारों को दिलाने के लिए जबरदस्ती हॉर्स राइडिंग टेक निर्माण का एक्सपीरियंस मांगा गया था उसे टेंडर में कुल पांच निविदा कारों ने भाग लिया था

जिसमें से दो निविदाकार भिलाई के एवं तीकुरुद छत्तीसगढ़ के थे जोन एक नेहरू नगर के द्वारा भिलाई के ठेकेदारों का टेंडर यह बोलकर नहीं खोला गया क्यों उनके पास उसे कार्य का एक्सपीरियंस नहीं है जबकि कुरूद के ठेकेदार जिन्होंने एक्सपीरियंस लेटर लगाया था ना उसमें किसी विभाग का पता था कहां पर कार्य किया गया है कितने का कार्य किया गया है तत्पश्चाप भी टेंडर खोल दिया गया

जो नियम विरुद्ध है जब मैं इसकी शिकायत कलेक्टर महोदय से की तो उन्होंने उसे टेंडर को निरस्त पुणे निविदा आमंत्रित कर दी अगर एक्सपीरियंस लेटर गलत था तो वह टेंडर क्यों खोला गया अगर सही था तो पुणे निविदा क्यों आमंत्रित की गई इस करोड़ के भ्रष्टाचार में कौन अधिकारी सन लिप्त है अगर गलती थी तो किसी अधिकारी पर कार्यवाही की जानी थी परंतु ऐसा कुछ भी नहीं किया गया


scroll to top