सेल के ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर से निखरेंगी खेल प्रतिभाएं

भिलाई नगर 29 मई 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग (एससी एंड सीए) द्वारा स्कूली बच्चों हेतु प्रतिवर्ष आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025 भिलाई नगर के विभिन्न खेल परिसरों, स्कूल के हॉलों एवं मैदानों में 15 मई, 2025 से प्रारंभ कर दिया गया है। प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत शामिल 23 खेलों में लगभग 3000 बच्चे पूरे जोश और उत्साह से भाग ले रहे हैं।

देश को 4 ओलंपियन खिलाड़ी देने वाली इस्पात नगरी, भिलाई के विभिन्न खेल परिसरों में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉल बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाज़ी, शतरंज, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, टेनिस, वॉलीबॉल, योग, खो-खो, कबड्डी, पावरलिफ्टिंग, साइकिल पोलो, जिम्नास्टिक, नेटबॉल और फेंसिंग का 25 खेल परिसरों में अनुभवी और एनआईएस कोच एवं प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।

इस आयोजन पर भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) श्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि शिविर 15 मई से 05 जून 2025 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को एक सुरक्षित, प्रेरणादायक और शैक्षणिक वातावरण प्रदान कर उनकी खेल प्रतिभा को विकसित करना है। सामान्यतः शिविर एक माह का आयोजित किया जाता रहा है परन्तु इस वर्ष गर्मी और बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए केवल 20 दिन तक प्रातःकालीन समय में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिविर की रूपरेखा तैयार की गई है।

पूर्व ओलंपियन मुक्केबाज और उप महाप्रबंधक (एचआर – क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) श्री राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि वर्ष 1976 से संचालित यह शिविर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर है, जिससे अब तक हजारों बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं। अनेक प्रशिक्षित खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस आयोजन में लगभग 2000 से अधिक बच्चे शिविर में भाग लेकर अपनी कला को तराश रहे है। यह शिविर न केवल खेल कौशल को निखारने का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है। शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशिक्षण के साथ-साथ खेल सामग्री एवं आवश्यक उपकरण भी प्रदान किए जा रहे हैं। यह शिविर बच्चों को राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करता है।

भिलाई के ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025 के तहत एथलेटिक्स में 386 बच्चों को जयंती स्टेडियम एवं आईटीआई खुर्सीपार में, बैडमिन्टन में 121 बच्चों को इन्डोर स्टेडियम, इंदिरा प्लेस में, बॉल बैडमिन्टन में 42 बच्चों को बॉल बैडमिन्टन ग्राउंड, सेक्टर-4 में, बास्केटबॉल में 165 बच्चों को बास्केटबॉल कोर्ट, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 में तथा बॉक्सिंग में 264 बच्चों को सेक्टर-2 इस्पात क्लब, मरोदा इस्पात क्लब, सेक्टर-1 नेहरु हाउस के बैक साईड एरिया में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इसी प्रकार शतरंज में 42 बच्चों को भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 के हॉल में, क्रिकेट में 363 बच्चों को सेक्टर-1 इस्पात क्लब एवं बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, इंदिरा प्लेस में, फुटबॉल में 222 बच्चों को पंत स्टेडियम,

रिसाली ग्राउंड एवं हॉस्पिटल सेक्टर में, हैंण्डबॉल में 70 बच्चों को ईएमएमएस, सेक्टर-10 एवं हैंडबॉल ग्राउण्ड, सेक्टर-4 में, हॉकी में 41 बच्चों को जयंती स्टेडियम में, जूडो में 69 बच्चों को सेक्टर-4 जूडो हॉल में, पावर लिफ्टिंग में 53 बच्चों को सेक्टर-6 पावर जिम में, कबड्डी में 39 बच्चों को पंत स्टेडियम में, टेनिस में 45 बच्चों को बीएसपी टेनिस कॉम्पलेक्स, सिविक सेंटर में, वालीबॉल में 305 बच्चों को पंत स्टेडियम, इस्पात क्लब-खुर्सीपार, हुडको एवं सेक्टर-5 में, योगा में 29 बच्चों को एसएसएस सेक्टर-10 में, सायकल पोलो में 63 बच्चों को विकलांग क्रिकेट मैदान में, कराटे में 38 बच्चों को सेक्टर-5 इस्पात क्लब, इस्पात क्लब-मरोदा, जिमनास्टिक में 65 बच्चों को खेल परिसर, सेक्टर-4 में, खो-खो में 19 बच्चों को सेक्टर-4 खेल परिसर में, नेटबॉल में 52 बच्चों को भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 में, कुश्ती में 26 बच्चों को बीएसपी अखाड़ा, सेक्टर-3 तथा फेंसिंग में 42 बच्चों को सेक्टर-1 इस्पात क्लब में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल की अन्य इकाइयों में भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता है जो खेलों और सामुदायिक विकास के प्रति सेल की व्यापक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सेल अपनी सी एस आर गतिविधियों के तहत गांव -गांव में ग्रामीण खेल महोत्सव के आयोजन और प्रायोजक होने के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भारतीय खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी करता रहता है।

ग्रीष्मकालीन शिविर: एक समग्र विकास की पहल
क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के श्री अनिरुद्ध (अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं एनआईएस कोच) ने भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित ग्रीष्मकालीन शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर महाप्रबंधक श्री विजय शर्मा एवं उप महाप्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद के मार्गदर्शन में अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा रहा है। कुल 23 खेलों में आयोजित इस वृहद् शिविर में बच्चों को न केवल अनुशासन और टीमवर्क की शिक्षा दी जाती है, बल्कि खेल की बारीकियों का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

सभी प्रशिक्षण गतिविधियों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाती है जिससे प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनी रहे। इस शिविर के माध्यम से प्रतिभाशाली बच्चों की पहचान कर उन्हें बीएसपी द्वारा संचालित संस्थानों में वर्षभर विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। यह शिविर बच्चों को खेलों में भागीदारी के जरिए उनके शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। साथ ही, यह शिविर पालकों को भी बच्चों के साथ सक्रिय सहभागिता का अवसर देता है। ग्रीष्मकालीन शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करते हैं।





