अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार…आरोपी पति-पत्नि से ब्लैकमेलिंग एवं एक्सटॉर्सन के जरिये प्राप्त नगदी रकम 16,45,000/-रूपये ,सोने चांदी के जेवर एवं सोने के बिस्किट किमती लगभग 80,49,200/- रूपये, 25 लाख रूपये का एफ.डी, 35 लाख रूपये का बंगला, 02 दोपहिया वाहन एवं एक एक्स.यु.व्ही वाहन  8,00,000 0/- रूपये, 100 डॉलर विदेशी रकम एवं 03 नग मोबाईल जप्त….

IMG_20250619_004505.jpg

अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वालो पति पत्नी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस केा मिली सफलता।
 आरोपी पति-पत्नि द्वारा प्रार्थी को ब्लैकमेल कर वसुले गये थे लगभग 02 करोड़ रूपये ।

भिलाई नगर 19 जून 2025:-सर्राफा व्यापारी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले पति पत्नी को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया पुलिस ने  गिरफ्तार आरोपी पति-पत्नि से ब्लैकमेलिंग एवं एक्सटॉर्सन के जरिये प्राप्त नगदी रकम 16,45,000/-रूपये ,सोने चांदी के जेवर एवं सोने के बिस्किट किमती लगभग 80,49,200/- रूप्ये, 25 लाख रूप्ये का एफ.डी, 35 लाख रूप्ये का बंगला, 02 दोपहिया वाहन एवं एक एक्स.यु.व्ही वाहन किमती लगभग 8,00,000 0/- रूप्ये, 100 डॉलर विदेशी रकम एवं 03 नग मोबाईल को किया गया बरामद।


 गिरफ्तार आरोपी पति-पत्नि से ब्लैकमेलिंग एवं एक्सटॉर्सन से वसूले गए लगभग 01करेाड़ 65लाख 22 सौ रूप्ये का मशरूका किया गया बरामद। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 13.06.2025 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी निलिमा यादव उर्फ निलम लहरे एंव उसके पति आनंद द्वारा प्रार्थी का अश्लील विडियो बनाकर उसे प्रार्थी के परिजनों एवं अन्य लोगों को भेजकर बदनाम करने की धमकी देकर,ब्लेकमेलिंग कर प्रार्थी से करोड़ो रूपये वसूला गया है साथ ही बड़ी रकम की माँग की जा रही है

प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत अनुबंध पत्र तथा मोबाईल चैट तथा वाईस रिकाडिंग के आधार प्रथम दृष्टया आरोपी श्रीमति निलीमा उर्फ निलम लहरे एंव उसके पति आनंद के विरूद्ध धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-177/2025 धारा 308(2),351(2),61(2) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी निलिमा उर्फ निलम लहरे एवं उसके पति आनंद की पता तलाश किया जाकर आरोपीगणों को हिरासत में लिया जाकर अपराध के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया


पूछताछ पर आरोपिया नीलिमा द्वारा अपने पति के साथ मिलकर प्रार्थी का अश्लील वीडियो बनाकर षड़यंत्र पूर्वक ब्लैकमेलिंग कर प्रार्थी से करोड़ो रूप्ये वसुलना स्वीकार किया गया। आरोपिया निलिमा उर्फ निलम लहरे के निशानदेही पर ब्लैकमेलिंग के जरिये प्राप्त नगदी रकम 16,45,000/-रूपये नगद, सोने चांदी के जेवर, सोने के बिस्किट किमती लगभग 80,49,200/- रूप्ये, 25 लाख रूप्ये का एफ.डी, 35 लाख रूप्ये का बंगला, 02 दोपहिया वाहन एवं एक एक्स.यु.व्ही वाहन किमती लगभग 8,00,000/- रूप्ये, 100 रूप्ये का डॉलर एवं 03 नग मोबाईल मय फर्जी सीम के कुल जुमला किमती लगभग 1,65,02200/- रूप्ये (एक करोड़ पेसठ लाख बाईस सौ रूपये ) का मशरूका उसके बैंक लॉकर से बरामद किया गया।

आरेापीगणों का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपीगणों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।


scroll to top