सांसद-विधायक के साथ, संभाग आयुक्त, आईजी, कलेक्टर और एसएसपी ने किया योग… 11वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दुर्ग में जिला स्तरीय आयोजन…

IMG-20250621-WA1520.jpg

सांसद  बघेल के मुख्य आतिथ्य में योगाभ्यास किया गया…ग्यारहवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन का आयोजन

करे योग रहे निरोग- सांसद विजय बघेल

मुख्य अतिथि  बघेल ने किया प्रधानमंत्री के संदेश का वाचन

दुर्ग, 21 जून 2025/ ग्यारहवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला प्रशासन द्वारा खालसा पब्लिक स्कूल परिसर में योग कार्यक्रम आयोजित की गई । दुर्ग सांसद  विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक  डोमन लाल कोर्सवाड़ा, पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, संभाग आयुक्त  सत्यनारायण राठौर, आईजी  आर. जी. गर्ग, कलेक्टर  अभिजीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल तथा समस्त विभाग के अधिकारी / कर्मचारी , गणमान्य नागरिक और नगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से योगाभ्यास किये।
इससे पूर्व कलेक्टर  अभिजीत सिंह ने मुख्य अतिथि श्री बघेल एवं अन्य अतिथियों को पौधे भेंट कर स्वागत किया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपने संक्षिप्त उदबोधन में मुख्य अतिथि सांसद श्री बघेल ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग जीवन जीने की प्राचीन ऋषि परम्परा है। आज योग को देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाई। प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से पूरी दुनिया योग के महत्व को समझ रही है। उन्होंने कहा कि 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस आज 190 से अधिक देशों में मनाया जा रहा है। सांसद ने लोगों का आह्वान किया कि करे योग और रहे निरोग। उन्होंने योग दिवस पर प्रधानमंत्री के संदेश का वाचन भी किया।


योग प्रशिक्षक प्राची भट्टाचार्य एवं डिलिमा मजूमदार ने कपाल भारती प्रयाणाम, अनुलोम विलोम प्रयाणाम, शिति प्रयाणाम, भ्रामरी प्राणायाम सहित योग संगम हरित योग के थीम पर योगा के विभिन्न आसन का अभ्यास कराए। उन्होंने ॐ के सुमधर उच्चारण और शांति पाठ वाचन के साथ योगाभ्यास का समापन किया।सिविक सेंटर में नगर निगम ने किया आयोजन

नगर पालिक निगम भिलाई में 21 जून को 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम सिविक सेंटर सेक्टर 05 में प्रातः 7 बजे से आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम योग गुरू, सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सामाजिक, धार्मिक, अध्यात्मिक, जनप्रतिनिधि, छात्रों, खिलाड़ी, योगा आचार्यों एवं नागरिकों ने सहभागिता सुनिश्चित की। कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने जोन क्रमांक 05 के आयुक्त कुलदीप गुप्ता एवं कार्यपालन अभियंता अनिल सिंह को दायित्व सौंपा था। नगर निगम भिलाई के भेलवा तालाब, तारा मण्डल उद्यान, श्रीराम चौक मैदान खुर्सीपार, वैशाली नगर सियान सदन, कुसुम कानन उद्यान, ज्ञान मंदिर एवं एनडीआरएफ में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


scroll to top