गर्भवती महिला से मारपीट .. गर्भ में ही नवजात शिशु की हुई मृत्यु, 4 आरोपी गिरफ्तार, जामुल पुलिस की कार्यवाही….

IMG-20250711-WA1851.jpg

गर्भवती महिला से मारपीट करने वाले आरोपी पकड़ाये मारपीट से गर्भ में ही नवजात शिशु की हुई मृत्यु राजीव नगर छावनी का मामला जामुल पुलिस की कार्यवाही

भिलाई नगर 11 जुलाई 2025:- असरफी देवी निवासी बम्लेश्वरी मंदिर के पास राजीव नगर जामुल द्वारा थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की पड़ोस के रहने वाले अमरजीत, समरजीत, आकाश, विकाश के द्वारा शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे थे। जिन्हें गाली देने से मना करने पर प्रार्थिया एवं आहत सोनमती व अन्य को एक राय होकर मारपीट कर चोट पहंचाये है

प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जामुल पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान आहत सोनमती जो 02 माह की गर्भवती थी जिसके पेट में लात मारने से गर्भ में ही बच्चा खत्म हो गया था। डाॅक्टरी परीक्षण एवं क्यूरी कराने पश्चात् प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 316 भादवि जोड़ी गई।

आरोपी  अमरजीत रजक उर्फ बैठा , समरजीत रजक , आकाश कुमार रजक ,विकास कुमार रजक सभी निवासी राजीव नगर छावनी को आज 11.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु  न्यायालय पेश किया गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश साहू, आर. चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, चन्द्रभान यादव, रूपनारायण बाजपेयी, चंदन सिंह, अतुल सिंह यादव का विशेष योगदान रहा।

अपराध क्रमांक 353/2023
धारा 294, 506, 323, 34 भादवि जोड़ने धारा 316 भादवि


आरोपी

अमरजीत रजक उर्फ बैठा पिता बाबूलाल रजक  55 साल

समरजीत रजक पिता बाबूलाल रजक  35 साल

आकाश कुमार रजक पिता अमरजीत रजक उर्फ बैठा  27 साल,

विकास कुमार रजक पिता अमरजीत रजक 24 साल सभी निवासी राजीव नगर छावनी


scroll to top