नगर सेवाएं विभाग के आपदा प्रबंधन कार्य से भारी बारिश के बावजूद जनजीवन सामान्य रहा

भिलाई नगर 14 जुलाई 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र की पहचान सिर्फ इस्पात उत्पादन तक सीमित नहीं, बल्कि नागरिक जीवन की सुरक्षा और सुविधा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता में भी झलकती है। हाल ही में जब भिलाई में लगातार तीन दिन मूसलाधार बारिश हुई, तब नगर सेवाएं विभाग की सतर्कता और पूर्व-योजना के चलते जल भराव के संकट, जिससे कभी यातायात प्रभावित होता था और घरों में पानी भर जाता था| इस बार नगर सेवाएं विभाग के आपदा प्रबंधन कार्य ने स्थिति को नियंत्रण में बनाये रखा।

इस बार बारिश की तीव्रता कम न थी। जुलाई 2025 के शुरुआती सप्ताह में लगभग 5.3 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। सेक्टर 4, 6, 2 आदि जैसे क्षेत्रों में पानी भरने की स्थिति बनी, लेकिन विभाग पहले से ही तैयार था। हर वर्ष की तरह वर्षा ऋतू से पहले ही मानसून प्रीपेरेशन में नालों की गहराई से सफाई, किनारों की मरम्मत और बहाव की दिशा को सुव्यवस्थित करने का कार्य किया जा चुका था। यह कार्य संयंत्र में व संयंत्र के सभी स्थानों पर नियमित रूप से किया जाता है, इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों में जल निकासी प्रभावित हुई| तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश एवं एक ही दिन में तीन घंटे की लगातार वर्षा तथा रहवासियों के द्वारा किये गये अवैध निर्माण कार्य ने वर्षा जल के निकास को बुरी तरह अवरुद्ध कर दिया|

इसके आलावा सेक्टर-6 के प्रमुख मार्केट में नालियों पर निर्माण कार्य के बाद अवशेष मलबे, नालियों पर निर्मित मंदिर से निर्गमित पूजा सामग्री का कचरा तथा सेक्टर 10 में नालियों के उपर विभिन्न प्रकार के केबल के कारण अवरुद्ध पानी व आवासों के बैकलेन में पेवर ब्लाक का उचित तरीके से नहीं लगाया जाना जल भराव की स्थिति निर्मित होने के प्रमुख कारक बन गये|

इन प्रभावित क्षेत्रों पर नगर सेवाएँ विभाग की आपदा प्रबंधन टीम तत्परता से 4 जेसीबी एवं 10 से 15 मजदूरों की सहायता से जल भराव की स्थिति होने के बावजूद मौजूद अवरुद्ध को हटाने में कामयाब रही एवं 4 से 5 घंटे के कार्य से ही जल भराव को नियंत्रित कर लिया गया। भविष्य में इस प्रकार की स्थिति की पुनरावृत्ति न हो इसलिए नगर सेवाएँ विभाग द्वारा नाले सफाई का कार्य निरंतर प्रगति पर है।
उल्लेखनीय है कि इसे ध्यान में रखते हुए नगर सेवाएँ विभाग की आपदा प्रबंधन टीम ने रहवासियों को सख्त हिदायत दी है कि नालियों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्ज़ा व कंस्ट्रक्शन कार्य न किया जाये, जिससे भविष्य में पुन: ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो व टाउनशिप में व्यवस्था और सभी का जीवन सामान्य बना रहे| भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग की आपदा प्रबंधन टीम द्वारा किये गये इस प्रयास को नगरवासियों ने सराहा और सभी ने चैन की साँस ली है|

