छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई…. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल बिट्टू बर्थडे के दिन गिरफ्तार… सुबह-सुबह घर में दबिश देकर की शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ…. ना डरेंगे ना झुकेंगे कहकर विधानसभा के लिए निकले थे भूपेश बघेल… 5 दिन ईडी के कस्टडी में रहेंगे चैतन्य..

IMG-20250718-WA1239.jpg

छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई…. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल बिट्टू बर्थडे के दिन गिरफ्तार… सुबह-सुबह घर में दबिश देकर की शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ…. ना डरेंगे ना झुकेंगे कहकर विधानसभा के लिए निकले थे भूपेश बघेल… 5 दिन ईडी के कस्टडी में रहेंगे चैतन्य..

भिलाई नगर 18 जुलाई 2025:- जन्मदिन के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की शराब घोटाले मामले में गिरफ्तारी की गई छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा में 5 ठिकानों पर 22 घंटे की कार्रवाई में ईडी को चैतन्य बघेल बिट्टू से जुड़ी अहम जानकारियां मिलीं तीन राज्यों में 22 घंटे की छापेमारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू को ईडी ने दोपहर 12:30 बजे पदम नगर  भिलाई तीन निवास से गिरफ्तार कर रायपुर  रवाना हो गई रायपुर न्यायालय में विशेष कोर्ट में चैतन्य बघेल को पेश किया गया है जहां पर उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत कोर्ट कक्ष में मौजूद है ईडी ने PMLA की धारा 19 में चैतन्य बघेल बिट्टू को गिरफ्तार किया 3200 करोड़ के शराब घोटाले में मुख्य लाभार्थी बताया गया ईडी ने PMLA की धारा 4 के तहत पदुम नगर भिलाई तीन में भूपेश बघेल के घर पर तड़के छापेमारी मुट्ठी भर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का  विरोध के बीच सुरक्षा व्यवस्था मैं चैतन्य बघेल को भिलाई टीम सीधे रायपुर न्यायालय में पहुंची न्यायालय में भी गहमागहमी का माहौल है। न्यायालय ने ईडी को 5 दिन के रिमांड पर चैतन्य बघेल को सौंप दिया है 22 जुलाई की संध्या चैतन्य बघेल को विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा न्यायालय ने आदेश दिया है कि सुबह 10:00 बजे से 5: 00 बजे तक चैतन्य बघेल से पूछताछ होगी 6 से 7:00 बजे उनके अधिवक्ता उनसे मिल सकते हैं


प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने शुक्रवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 निवास पर छापेमारी की है। दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया। चैतन्य को गाड़ी में बिठाकर निवास से निकालते समय चंद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोकने की  कोशिश की। इस दौरान  नारेबाजी और हंगामा हुआ। ईडी की टीम फोर्स और पुलिस जवानों की सुरक्षा घेरे में चैतन्य बघेल को लेकर रायपुर की तरफ रवाना हो गई। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साढ़े 10 बजे के आसपास ईडी की कार्रवाई को लेकर न डरेंगे न झुकेंगे कहकर विधानसभा के लिए रवाना हुए।


दर्जनभर अधिकारियों के साथ आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 निवास पर ईडी ने दबिश दी। उनके साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। दोपहर बाद ईडी की टीम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर रायपुर की ओर रवाना हुई। आज ही चैतन्य का जन्मदिन होने के साथ ही ईडी की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री के भिलाई-3 निवास पर पहुंच गए थे।


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह विधानसभा सत्र में भाग लेने घर से निकले तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व विधायक अरुण वोरा, विकास उपाध्याय, धर्मेंद्र यादव, चरोदा महापौर निर्मल कोसरे, निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर , भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर,भिलाई महापौर नीरज पाल दुर्ग के पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ,राजेंद्र साहू ,संदीप निरंकारी, अतुल चंद साहू,सुनील चौधरी, मनीष बंछोर ,आशीष बंछोर, दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश ठाकुर सहित अनेक नेताओं की मौजूदगी में भूपेश बघेल ने कहा कि विधानसभा में वे आज अडानी के लिए तमनार में हुई पेड़ कटाई का मुद्दा उठाने वाले थे। इसलिए अडानी के आकाओं के इशारे में उनके यहां ईडी को भेजा गया है। लेकिन न वे डरेंगे और न ही झुकेंगे। भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ईडी को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी और शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ईडी को भेजा है। इसके बाद वे विधानसभा के लिए रवाना हो गए।


बताया जा रहा है कि शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के सिलसिले में छापे मारी गई है। छापेमारी के बीच जिलेभर से फोर्स मंगाई गई है, जिससे हालात बिगड़ने न पाए। लेकिन जब ईडी की टीम चैतन्य बघेल को लेकर निकल रही थी तो भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चैतन्य बघेल को लेकर जा रही कार के सामने बड़े बड़े पत्थर रख दिए। कुछ कार्यकर्ता गाड़ी के बोनट पर चढ़ गए। गाड़ी चैतन्य बघेल को लेकर निकलने न पाए, इसका काफी आक्रामक तरीके से प्रयास किया गया। बावजूद इसके ईडी की टीम चैतन्य बघेल को लेकर रायपुर की ओर रवाना हो गई।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में कोई और नहीं दे सकता।

मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार, और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। और अब मेरे चैतन्य के जन्मदिन पर घर पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। इन तोहफो का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।

कहा जा रहा है कि ईडी की टीम शराब घोटाला प्रकरण पर जांच के लिए पूर्व सीएम श्री बघेल के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित निवास पर सुबह करीब सवा 6 बजे पहुंची। ईडी के अफसरों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी थे। जैसे ही ईडी की कार्रवाई की सूचना कांग्रेस नेताओं को हुई। दुर्ग-भिलाई के नेता, और कार्यकर्ता वहां पहुंचने लगे।


scroll to top